news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : एम्बुलेंस में जा रही थी गर्भवती महिला,तेज रफ्तार गिट्टी से लदी ट्रक एम्बुलेंस पर पलटी, गर्भवती महिला और उसकी माँ समेत चार की मौत

पटेल तिराहे का होगा सौन्दरीयकरण, सांसद ने किया दौरा

पटेल तिराहे का होगा सौन्दरीयकरण, सांसद ने किया दौरा

  •   सैफ मुख्तार
  •  2020-11-04 15:12:14
  •  0

बाराबंकी । जिले के यशश्वी सांसद उपेंद्र सिंह रावत जी ने उपजिलाधिकारी नवाबगंज के साथ पटेल तिराहे पर पहुँचकर तिराहे लगी सरदार पटेल जी की प्रतिमा के जीर्णोद्धार के सन्दर्भ में विचार विमर्श किया तथा जिला प्रसाशन द्वारा बनाएं गये नक्शे का अवलोकन किया । तथा पटेल जी की प्रतिमा व चौक तिराहे के सौन्दरीकरण हेतु नक़्शे / डिजाईन में सुधार हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए । विदित हो की सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी के प्रयासों से पटेल तिराहे के सौन्दरीकरण की कार्ययोजना जिला प्रशासन द्वारा बनायीं गयी थी तथा कार्ययोजना को पास कराने में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी का प्रयास प्रशंसनीय रहा है इस मौके पर प्रमोद वर्मा , गणेश वर्मा,दुर्गेश तिवारी , कुलदीप मिश्रा, सुशील रावत, हंसराज यादव,शिवकुमार शर्मा व दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव मा० सांसद बाराबंकी सहित  अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tag :  

संबंधित पोस्ट