news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

मिर्ज़ापुर : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

  •   जेपी पटेल
  •  2023-12-13 21:13:53
  •  0

मिर्जापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के खोराड़ीह गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक घर में आग लग गई.आग लगने से घर में रखे गए लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.बताया जा रहा है खोराड़ीह के रहने वाले किसान मुन्ना के घर में बिजली के शर्ट सर्किट से आग लग गई आग इतना भयानक था की घर में रखे 230 पाइप, दो मोनोब्लॉक, लदो सेक्शन पाइप,500 कैरेट टमाटर, 5 कुंतल गेहूं ,दो ड्रम,अंग्रेजी खपरैल सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आंकलन किया.पीड़ित ने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है.

Tag :   #mirzapur news #बिजली शार्ट सर्किट #आग #fire #जिलाधिकारी

संबंधित पोस्ट