news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर : केंद्रीय अनुप्रिया पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया लोकार्पण

मिर्ज़ापुर : केंद्रीय अनुप्रिया पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया लोकार्पण

  •   जेपी पटेल
  •  2023-12-25 21:13:15
  •  0

मिर्ज़ापुर ग्राम पंचायत बभनी के प्राथमिक विद्यालय में आंगनवाड़ी केंद्र अतरौली कला का केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने किया लोकार्पण. आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण वितीय वर्ष 2023-24 में कंवर्जेन्स से 11.84 लाख से किया गया है.क्षेत्र पंचायत दो लाख, आईसीडीएस दो लाख, एमजी मनरेगा 7.84 लाख से कवर्जेन्स किया गया है.इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ,जिलाध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर रामलौटन बिंद, राज बहादुर सिंह मण्डल अध्यक्ष, महेंद्र अग्रहरि, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह, ब्लाक प्रमुख गजेन्द्र प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी रमाकान्त के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थिति रहे.

Tag :   #anupriyapatel #आंगनवाड़ीकेंद्र #लोकार्पण #राजगढ़ब्लॉक #प्रमुख #गजेन्द्रप्रतापसिंह

संबंधित पोस्ट