news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर : मां विंध्यवासिनी दरबार में 13 मुस्लिम बने हिंदू

मिर्ज़ापुर : मां विंध्यवासिनी दरबार में 13 मुस्लिम बने हिंदू

  •   जेपी पटेल
  •  2023-12-29 22:02:29
  •  0

मिर्जापुर भदोही जनपद के मुस्लिम परिवारों ने मां विंध्यवासिनी मंदिर पर अपनाया हिंदू धर्म,13 मुस्लिम परिवार ने हिन्दू धर्म अपनाने के बाद किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन.बीजेपी नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सभी का माल्यापर्ण ,तिलक अंगवस्त्र भेट कर किया स्वागत, सभी के हाथ में कलावा बांध कर खिलाया लड्डू, विधायक ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा आज कुछ विशेष भाइयों,बहनों एवं बच्चों को अंगवस्त्र पहनाकर किया है स्वागत.

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में मुस्लिम परिवारों ने मुस्लिम धर्म त्यागकर सनातन धर्म अपनाया है. भदोही जनपद से चलकर विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में पूरे विधि विधान से घर वापसी कराई गयी हैं. मुस्लिम से हिंदू बने लोगों का भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सभी को तिलक लगाकर, माल्यापर्ण कर अंगवस्त्र भेट करते हुए सभी के हाथों में कलावा बांध कर लड्डू खिलाकर स्वगात किया है. साथ ही विधायक ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा है आज अपने प्रतिष्ठान होटल रत्नाकर में कुछ विशेष भाइयों,बहनों एवं बच्चों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया है.

धार्मिक नगरी विंध्याचल मंदिर परिक्षेत्र में मुस्लिम धर्म के लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया.विधि विधान पूर्वक मां के चरणों में शीश नवाकर हवन यज्ञ पूजन करने के बाद त्रिकोण परिक्रमा पथ पर विराजमान महाकाली, अष्टभुजा पहाड़ी पर स्थित मां अष्टभुजी देवी के दर्शन पूजन करने के बाद अपने-गांव की तरफ लौट गए.बताया जा रहा है भदोही जनपद के चौरी थाना अंतर्गत धानू पट्टी सुरेरी रोड गांव से लगभग 13 की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे अपने निजी साधन से शुक्रवार की सुबह लगभग 10.30 बजे पुरानी वीआईपी मार्ग बना मुख्य गेट पर पहुंचे वहां से पैदल चलकर अपने हाथों में नारियल चुनरी माला फूल लेकर मां विंध्यवासिनी माता मंदिर प्रांगण में विधि विधान पूर्वक दर्शन पूजन अर्चन कर हवन कुंड में आहुति दी. दर्शन पूजन करने के बाद इन सभी लोगों ने माथे पर चंदन गले में मां की चुनरी धारण कर पुनः अपने घर की ओर रवाना हो गए.

जानकारी के मुताबिक कैश, आरिफ,कल्लो,अमन,बैबी, सलीम,सौरभ,अजीज,मजीद,गुनी,रईस, गुड्डू और सलीम शेख इन लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया है. सभी ने जीवनभर सनातन धर्म की पद्धति पर चलने का प्रण भी लिया है और कहा कि सनातन धर्म सबसे पवित्र धर्म है. इस धर्म का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. हालांकि इस मामले में जब वीडियो पर बात करना चाहा तो कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए वहीं सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी धर्म परिवर्तन को लेकर फोन पर बात करते हुए कहा कि हमने कुछ लोगों का स्वागत किया है विधायक भी धर्म परिवर्तन के नाम पर बचते नजर आए. लेकिन विधायक के सोशल प्लेटफॉर्म पर विशेष लिखकर फोटो डालने का तस्वीर वायरल हो रहा है.

Tag :   #धर्मपरिवर्तन #मुस्लिमसेबनेहिंदू #मांविंध्यवासिनी #भदोही #mirzapur #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट