news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर : सागर ट्रेडर्स के फाउंडर की डीलर मीट में जुटे मंडल के डीलर

मिर्ज़ापुर : सागर ट्रेडर्स के फाउंडर की डीलर मीट में जुटे मंडल के डीलर

  •   जेपी पटेल
  •  2023-12-31 10:27:36
  •  0

मिर्ज़ापुर सागर ट्रेडर्स कंपनी ने एक निजी होटल में डीलर मीट आयोजित की.मिर्ज़ापुर सोनभद्र और भदोही के 150 डीलरों ने बड़े पैमाने पर हिस्सा लिया. डीलर मीट के दौरान कंपनी ने अपने प्रोडेक्ट का बड़ी संख्या में स्टाल लगाकर प्रदर्शित किया. इस मौके पर सागर ट्रेडर्स के फाउंडर सागर कुमार कसेरा ने कंपनी और उसके प्रॉडक्ट के बारे में बताया.वही पत्रकारों से बात करते हुऐ कहा डिस्ट्रीब्यूटर की डीलर मीट की जा रही है, कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी डीलरों को दी गई है.डीलरों को कोई आवश्यकता हो तो कंपनी के भी लोग आए हुए हैं उनसे भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ले सकते हैं. अभी एक नया केएमआईं पंप लॉन्च किया गया है, जिसको लेकर डीलरों को बताया गया है, अच्छा काम करने वाले डीलरों को गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया है.मंडल में सोनभद्र मिर्जापुर भदोही जनपद मिलाकर कंपनी 5 करोड़ का टर्नओवर कर रही है.एक बड़ा रोजगार भी लोगों को मिल रहा है.

Tag :  #सागरट्रेडर्सकंपनी #डीलरमीट #मिर्जापुर #सागरकुमारकसेराकंपनीफाउंडर #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट