मिर्ज़ापुर सागर ट्रेडर्स कंपनी ने एक निजी होटल में डीलर मीट आयोजित की.मिर्ज़ापुर सोनभद्र और भदोही के 150 डीलरों ने बड़े पैमाने पर हिस्सा लिया. डीलर मीट के दौरान कंपनी ने अपने प्रोडेक्ट का बड़ी संख्या में स्टाल लगाकर प्रदर्शित किया. इस मौके पर सागर ट्रेडर्स के फाउंडर सागर कुमार कसेरा ने कंपनी और उसके प्रॉडक्ट के बारे में बताया.वही पत्रकारों से बात करते हुऐ कहा डिस्ट्रीब्यूटर की डीलर मीट की जा रही है, कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी डीलरों को दी गई है.डीलरों को कोई आवश्यकता हो तो कंपनी के भी लोग आए हुए हैं उनसे भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ले सकते हैं. अभी एक नया केएमआईं पंप लॉन्च किया गया है, जिसको लेकर डीलरों को बताया गया है, अच्छा काम करने वाले डीलरों को गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया है.मंडल में सोनभद्र मिर्जापुर भदोही जनपद मिलाकर कंपनी 5 करोड़ का टर्नओवर कर रही है.एक बड़ा रोजगार भी लोगों को मिल रहा है.
Tag : #सागरट्रेडर्सकंपनी #डीलरमीट #मिर्जापुर #सागरकुमारकसेराकंपनीफाउंडर #न्यूज़अड्डाक्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.