news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा गठबंधन बिना दूल्हे का बारात है सब दूल्हा बनना चाहते हैं एक दूसरे के खून के प्यासे हैं

मिर्ज़ापुर : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा गठबंधन बिना दूल्हे का बारात है सब दूल्हा बनना चाहते हैं एक दूसरे के खून के प्यासे हैं

  •   जेपी पटेल
  •  2024-01-20 20:26:46
  •  0

मिर्जापुर: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंचे विंध्याचल धाम किया मां विंध्यवासिनी दर्शन पूजन, सपा कांग्रेस के राम प्राण प्रतिष्ठा से बना रही दूरी के सवाल पर कहा विपक्ष होने के कारण विरोध करना उनका मजबुरी हो सकता है.मगर अंदर से सारे लोग सुबह शाम राम को याद कर हैं,सबके घरों में मंदिर है पूजा होता है. इंडिया गठबंधन को लेकर कहा एनडीए गठबंधन 25 साल का है इंडिया गठबंधन 25 महीने भी नहीं चलता, इनका गठबंधन बिना दूल्हे का बारात है सब दूल्हा बनना चाहते हैं .सपा बसपा को जनता ने 30 साल दिया मौका लेकिन आपस में रहे दोनों लड़ते जनता इन्हें जान चुकी है.

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद शनिवार को पहुंचे मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम जहां मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा से दूरी बना रहे कांग्रेस और सपा को लेकर जमकर निशाना साधा कहा विपक्ष होने के कारण विरोध करना उनका मजबुरी हो सकता है.मगर अंदर से सारे लोग सुबह शाम राम को याद कर हैं,सबके घरों में मंदिर है पूजा हो रहा है. इंडिया गठबंधन को लेकर कहा एनडीए गठबंधन 25 साल का इतिहास है इंडिया गठबंधन 25 महीने भी नहीं चलता, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान के चुनाव को सभी ने देखा है. इनका गठबंधन बिना दूल्हे का बारात है सब दूल्हा बनना चाहते हैं एक दूसरे के खून के प्यासे हैं.सपा बसपा को जनता ने 30 साल दिया मौका लेकिन आपस में रहे दोनों लड़ते रहे, साइकिल हटाओ हाथी लाओ हाथी हटाओ साइकिल लाओ की लड़ाई लड़ते रहे, एक ने दलितों के राजनीतिक  दूसरे ने पिछड़ों की राजनीति की ये कोई कानून बनाते वह बताते तो अच्छा रहता जनता इन्हें जान चुकी है.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे उन्होंने सबसे पहले अपना दल (एस) की नेता केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यालय पहुंचकर मुलाकात की है. इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद कैबिनेट मंत्री मिर्जापुर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए.

Tag :   #संजयनिषाद #कैबिनेटमंत्री #विंध्याचल #सपा #बसपा #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट