मिर्जापुर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह पहुंचे विंध्याचल धाम किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान दिया कहा कहा इंतजार कीजिए सब अच्छा समाचार मिलेगा.वही समाजवादी पार्टी द्वारा काग्रेस को 11 सीट देने पर कहा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का पहले भी गठजोड़ हो चुका है यहां पर उनका कोई भविष्य नहीं है बीजेपी सभी लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में जीतेगी.सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं 2024 का संकल्प है तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में मोदी शपथ ले.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह शनिवार को पहुंचे मिर्जापुर के विंध्याचल धाम. मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद अरुण सिंह ने बिहार के राजनीतिक को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार को बीजेपी में आने को लेकर संकेत दिया कहा इंतजार कीजिए अच्छी खबर सुनने को मिलेगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश भर में गरीबों और किसानों का कल्याण हो रहा है इसलिए गरीब आज उनको मसीहा के रूप में देख रहा है.भारत का मान सम्मान और गौरव भी बढ़ रहा है, आज अपने संस्कृति पर गर्व की अनुभूति हो रही है यह सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं और 2024 का जो संकल्प है एक बार फिर तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ले सबकी यही संकल्प है जो अवश्य पूरा होगा.
समाजवादी पार्टी के द्वारा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 11 सीट दिए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा कहा कांग्रेस और सपा का पहले भी गठबंधन हो चुका है.इनका उत्तर प्रदेश में कोई भविष्य नहीं है इसलिए भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर जीतने के लिए अग्रसर है और सभी सिट उत्तर प्रदेश के लोकसभा की जीतेगी. सभी कार्यकर्ता इसी लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं.
Tag : #अरुण_सिंह #बीजेपी # राष्ट्रीयमहासचिव #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक #बिहार #नीतीश_कुमारCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.