news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : विंध्याचल दर्शन करने गए कमिश्नर का सैंडल हुआ गायब अधिकारियों को फूले हाथ पांव

मिर्जापुर : विंध्याचल दर्शन करने गए कमिश्नर का सैंडल हुआ गायब अधिकारियों को फूले हाथ पांव

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-10 12:19:58
  •  0

मिर्जापुर : मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने गए विंध्याचल मंडल के कमिश्नर का सैंडल हुआ गायब, अधिकारियों के फुले हाथ पांव, कमिश्नर के लिए आनन फानन में नया स्लीपर मंगवा कर दिया गया, सीसीटीवी की मदद से बाद में पुलिस ने सैंडल ले जाने वालों को पकड़ा, सैंडल ले जाने वाले ने कहा कि गलती से पहन लिया था.निर्माणधीन विन्ध्य कॉरिडोर का निरीक्षण करने पहुंचे थे कमिश्नर मुथुकुमार स्वामी बी.

 

मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरीडोर का निर्माण चल रहा है. संभावना जताया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के आखिरी सप्ताह में लोकार्पण कर सकते हैं जिसको लेकर जिलाधिकारी से लेकर कमिश्नर तक कॉरिडोर के कार्य की प्रगति के बारे में लगातार पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को विंध्याचल धाम पहुंचे विंध्याचल मंडल के कमिश्नर मुथुकुमार स्वामी बी ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण करना चाह रहे थे मगर दर्शन करने के बाद जब लौटे तो कमिश्नर का सैंडल गायब हो गया जिससे कमिश्नर नाराज हो गए साथ मौजूद नगर मजिस्ट्रेट ,थाना प्रभारी, अर्दली और अन्य कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए. सभी लोग सैंडल तलाश में लगे मगर सैंडल नहीं मिला तब जाकर किसी तरह से आनन फानन में नया स्लीपर मंगवाकर कमिश्नर को पहनाया गया. फिर वहां से कमिश्नर वापस चले आए.थोड़ी देर बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से सैंडल पहनने वालों को पकड़ लिया उसने अपनी गलती स्वीकार किया कहा कि गलती से पहने लिया था.

 

विंध्याचल थाना प्रभारी अजय कुमार ओझा ने बताया कि कमिश्नर साहब दर्शन करने शुक्रवार को पहुंचे थे श्रीराधा कृष्ण मंदिर के नीचे सीढ़ियों के पास सैंडल उतार के मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने चले गए उनके साथ सुरक्षा कर्मी, अर्दली और नगर मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे,दर्शन पूजन कर लौटे तो सैंडल सीडियों के पास नहीं मिला इधर-उधर सैंडल ढूंढने के बाद न मिलने पर उन्हें नया स्लीपर मंगवा कर दे दिया गया. बाद में सीसीटीवी की मदद से सैंडल पहनने वाले युवक को पकड़ लिया गया. युवक ने बताया कि गलती से मंडलायुक्त का सैंडल पहन कर चले गए थे फिलहाल उसने वापस कर दिया है.

Tag :   #कमिश्नर #विंध्याचल #सैंडल #गायब #विंध्यकॉरिडोर #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट