news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

  •   जेपी पटेल
  •  2024-05-13 19:15:16
  •  0

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जनसभा कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा,डिप्टी सीएम ने कहा कि दो लड़के पिछली बार भी आए थे हारने के बाद एक दूसरे पर हार का जिम्मेदार बता रहे थे,इस बार भी दोनों की संयुक्त रैली नहीं देखी जा रही है हार स्वीकार कर लिया है.वही कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भी कांग्रेस सपा बसपा पर निशाना साधा कहा इन सरकारों में निषादों पर अत्याचार हो रहा था .2014 से आप देखे होंगे कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, कांग्रेस हाथी साफ हो गई साइकिल हाफ हो गई बोलते  बोलते उनकी जुबान भी फिसल गई कह दिया भारतीय जनता पार्टी साफ हो गई है, इस चुनाव में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी.

 

मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के नामांकन दाखिल के दिन एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के कई मंत्री सांसद विधायक के साथ जनता थी. जनसभा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी पहुंचे थे. मंच से संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कांग्रेस सपा बसपा पर जमकर निशाना साधा कहा मैं याद दिलाने आता हूं सपा कांग्रेस बसपा के कार्यकाल में निषादों पर अत्याचार होता रहा हैं , निषादों ने वोट देकर सपा कांग्रेस और बसपा को हीरो बनाया तो इन पार्टियों ने हमारे समाज को जीरो बनाया, हमारे समाज के मछुआरों ने कसम खाया है 18 प्रतिशत आबादी हाथी साइकिल पंजा को जीरो बनाना .2014 से आप देख रहे होंगे कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, कांग्रेस हाथी साफ हो गई साइकिल हाफ हो गई है बोलते बोलते हैं उनकी आगे जुबान में भी फिसल जाती है भारतीय जनता पार्टी भी साफ हो गई है बोल जाते हैं.साथी ही कहा इस चुनाव में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जायेगी. सांसद फूलन देवी को भी याद किया कह मिर्जापुर का एक नेता है को फूलन देवी का जमीनका कब्जा कर रखा है उसे छुड़ाने का हम काम करेंगे.

 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा कहा पिछली बार जब सपा कॉन्ग्रेस गठबंधन की हार हुई थी तो एक दूसरे को कह रहे थे आपके वजह से विपक्षी गठबन की जीत हो गई, समाजवादी पार्टी कांग्रेस गठबंधन की हार हुई है. इधर हम देख रहे हैं प्रथम चरण का चुनाव हुआ कांग्रेस और समाजवादीपार्टी की एक भी साथ में रैली नही हो पाई .लखनऊ में भी पहले से प्रस्तावित था वहां भी संयुक्त रूप से नहीं हो पाई आज भी नही हो रही हैं, ऐसा लग रहा है समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी गठबंधन हार सुनिश्चित मान लिया है.अब रास्ता निकालने का कामशुरू कर दिया है.एक दूसरे पर हार को जिम्मेदार ठहरायेंगे.

Tag :   #डिप्टी सीएम बृजेश पाठक #केबिनेट मंत्री संजय निषाद #जनसभा #अनुप्रिया पटेल #मिर्जापुर

संबंधित पोस्ट