news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर लव जिहाद: प्रेम जाल में फंसाया नाबालिग को युवक, धर्म परिवर्तन की तैयारी के पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार, आधार कार्ड में उम्र बढ़वा ने के दौरान हुआ खुलासा

मिर्जापुर लव जिहाद: प्रेम जाल में फंसाया नाबालिग को युवक, धर्म परिवर्तन की तैयारी के पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार, आधार कार्ड में उम्र बढ़वा ने के दौरान हुआ खुलासा

  •   जेपी पटेल
  •  2024-05-21 15:47:27
  •  0

मिर्जापुर : जिले में सामने आया लव जिहाद का मामला, मुस्लिम युवक ने नाबालिग लडकी को प्रेम जाल में फसाकर मुंबई लेकर हुआ फरार, राहुल सिंह बनकर करता था प्रेम,आधार कार्ड में उम्र बढ़ाकर कोर्ट मैरिज कर धर्म परिर्वतन कराना चाहता था युवक, आधार कार्ड सेंटर पर जाने पर आधार कार्ड संचालक ने परिजनों को बताया, पुलिस ने आरोपी युवक को मुंबई से गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपी युवक का साथ देने वाला युवक है फरार,देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

 

मिर्जापुर जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है. मुस्लिम युवक पर नाबालिग लडकी को अपने प्रेम जाल में फंसाने और मुंबई ले जाकर आधार कार्ड में उम्र बढ़ावा कर कोर्ट मैरिज करने की तैयारी का परिजनों ने आरोप लगाया है. युवक नाजिम अली राहुल सिंह बनकर नाबालिग लड़की से प्रेम करता था, मुंबई  लेजाकर शादी  कर धर्म परिवर्तन कराना चाहता था.परिजनों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी युवक को मुंबई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, मिर्जापुर जनपद के देहात कोतवाली के एक गांव के नाबालिग लड़की को एक मुस्लिम युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर उसे घर से मुंबई भगा ले गया. नाबालिग लड़की के पड़ोसी निखिल सिंह ने नाजिम अली युवक को अपने ननिहाल में राहुल सिंह बनाकर 6 महीने पहले कुछ दिन रखा था. इस दौरान नाबालिग से युवक फोन बात करते हुए प्रेम जाल में फसा लिया. 7 मई के रात में निखिल सिंह की सहायता से मुस्लिम युवक नजिम अली ने बाइक से लेकर चले गए. मुंबई में ले जाकर आधार सेंटर पर उम्र बढ़वाकर कोर्ट मैरिज कर धर्म परिवर्तन करना चाहता था आधार सेंटर पर उम्र बढ़वाने के दौरान आधार केंद्र संचालक ने ओटीपी के लिए माता-पिता के फोन नंबर पर फोन किया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. परिजनों ने पहले ही पुलिस से शिकायत की थी.परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस मिर्जापुर से जाकर मुंबई से युवक को 17 मई  को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ देने वाला निखिल सिंह अभी भी फरार है पुलिस तलाश कर रही है.

 

नबालिग लड़की  के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम युवक राहुल सिंह बनकर प्रेमजाल में फंसा कर मुंबई ले गया.गांव के निखिल सिंह ने ठाकुर बनाकर अपने घर रखा था इस दौरान लड़की से युवक बातचीत फोन पर करने लगा था. मुंबई ले जाकर कोर्ट मैरिज करना चाहता था उम्र कम होने के चलते आधार सेंटर पर उम्र बढ़वाने गया था. ओटीपी के लिए फोन किया तो मामले का खुलासा हो गया. इस दौरान लड़की को प्रताड़ित करता था धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाता था.वही पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया है कि नबालिग लड़की के भागने के आरोप में मुंबई से युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.नबालिग लड़की परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट