news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर: सपा मुखिया ने आखिरी चरण के चुनाव के लिए झोंकी अपनी ताकत कहा सरकार बनी तो आटा पैकेट और डाटा फ्री मिलेगी

मिर्जापुर: सपा मुखिया ने आखिरी चरण के चुनाव के लिए झोंकी अपनी ताकत कहा सरकार बनी तो आटा पैकेट और डाटा फ्री मिलेगी

  •  
  •  2024-05-29 23:54:49
  •  0

मिर्जापुर: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे मिर्जापुर,सपा प्रत्याशी रमेश चंद बिंद के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित,भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा कहा मौसम के साथ इस बार राजनीतिक मौसम भी बदलने जा रहा है,जनता में गुस्सा दिखाई दे रहा है मुझे भरोसा है रमेश जीत रहे है,400 पार बोलने वाले हारने जा रहे है 40,करोड़ की जनता 140 सीट के लिए तरसा देगी, मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल पर भी निशाना साधा कहा में रास्ता बदल कर वसूली हो रही है, मिर्जापुर में भी परिवार वाद चल रहा हैं.यहां की सांसद कमाल की है इनको ईमानदार अधिकारी पसंद नहीं है,चार जून को जब बीजेपी हारेगी तो खुशियों का दिन आयेगा,अब दुःख की संकट खत्म होने वाली है.

 

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है.इसी कड़ी में आज मिर्जापुर के सिटी ब्लॉक के बरकछा कला गांव में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया,इंडिया गठबंधन सपा के प्रत्याशी रमेश चंद बिंद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.मंच से संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा मौसम आज बदला है मौसम के साथ इस बार राजनीतिक मौसम भी बदलने जा रहा है.मिर्जापुर के जनता में गुस्सा दिखाई दे रहा है, मुझे भरोसा है रमेश बिंद जीत रहे है.400 पार बोलने वाली  बीजेपी हारने जा रही है, 40 करोड़ की जनता इन्हे 140 सीट के लिए तरसा देगी. मिर्जापुर के सांसद व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर भी निशाना साधा कहा यहां पर रास्ता बदल कर वसूली हो रही है.दूसरे को परिवार वाद बोलने वाले मिर्जापुर में परिवार वाद चल रहे है. जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को हटाए जाने को लेकर भी अनुप्रिया पटेल पर निशान साधा कहा सांसद कमाल की है इनको ईमानदार अधिकारी पसंद नहीं है.जनता से कहा चार जून को जब बीजेपी हारेगी तो आपके लिए खुशियों का दिन आयेगा,अब आपके दुःख की संकट खत्म होने वाली है.

 

अखिलेश यादव ने मंच से संबोधित करते हुए तमाम नौकरियां सरकार आने के बाद देने का वादा भी किया इसके साथ ही कहा शिक्षा मित्रों को समान वेतन देने का काम के साथ आशा के मानदेय दुगना किया जाएगा साथ ही मनरेगा मजदूरों को 200 के जगह 400 दिया जाएगा. पेपर लीक होने के चलते एक करोड़ 80 लाख लोग नाराज है. बीजेपी वाले आखिरी वक्त में मैजमेंट करते है.बूथ पर जाना तो डरना नहीं,वोट देकर सरकार बना दो सरकार बनी तो आटा पैकट डाटा फ्री मिलेगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट