news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर : पार्टी विरोधी कार्य करने पर अपना दल एस ने पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल से मांगा स्पष्टीकरण

मिर्ज़ापुर : पार्टी विरोधी कार्य करने पर अपना दल एस ने पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल से मांगा स्पष्टीकरण

  •  
  •  2024-06-17 16:18:44
  •  0

लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने पर पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को अपना दल एस की अनुशासन समिति ने पत्र लिखा है,एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने की मांग की है.सोनभद्र से अपना दल सोनेलाल पार्टी से प्रत्याशी बहु रिंकी कोल के खिलाफ प्रचार करने का पकौड़ी लाल कोल आरोप है. सपा प्रत्याशी निर्वाचित सांसद छोटेलाल खरवार के पक्ष में प्रचार करने पर अपना दल एस पार्टी ने स्पष्टीकरण मांगा है.,बहू को टिकट देने पर भी पकौड़ी लाल कोल नाराज हुए और बहु से ही घर में लड़ाई कर लिए थे .पूर्व सांसद पकौड़ी ला टिकट वापस करने का दबाव बना रहे थे. चुनाव हारने के बाद पार्टी ने अब समीक्षा कर जवाब मांगा है.छानबे विधानसभा से वर्तमान में बहु रिंकी कोल विधायक है.अब पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को जवाब देना पड़ेगा नहीं तो पार्टी कार्रवाई कर सकती है

Tag :  

संबंधित पोस्ट