news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर:  महिला अधिशासी अधिकारी ने भाजपा नेता का नाम लेकर बुलाया तो भड़के नेता सबके सामने लगे धमकाने, वीडियो वायरल

मिर्जापुर:  महिला अधिशासी अधिकारी ने भाजपा नेता का नाम लेकर बुलाया तो भड़के नेता सबके सामने लगे धमकाने, वीडियो वायरल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-06-23 09:12:07
  •  0

मिर्जापुर : नगर पंचायत की महिला अधिशासी अधिकारी पर भड़का नेता,नाम लेकर बुलाये जाने पर अधिशासी अधिकारी से बदसलूकी से नेता ने की बात, कछवां नगर पंचायत में महिला अधिशासी अधिकारी से नेता के बदसलूकी से बात करने का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल, अधिशासी अधिकारी सोनल जैन ने कहा कि अनाआवश्यक भुगतान के लिए बनाया जा रहा दबाव, अधिशासी अधिकारी सोनल जैन ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग

https://youtu.be/ZZLtn0CR3lU?si=XuJEnPWRf-ZC0loW

नगर पंचायत की महिला अधिशासी अधिकारी ने नेता को नाम से बुलाने पर नेता भड़क गए, भड़कते हुए नेता ने अधिशासी अधिकारी से बदसलूकी से बात करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला मिर्जापुर जनपद के कछवां नगर पंचायत का है. दरअसल शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण करने गए थे. वहां पशुओं के लिए भूसा नहीं मिलने पर देखरेख कर रहे श्रमिकों ने पूछा तो श्रमिकों ने बताया कि तीन दिन से चारा के लिए चेयरमैन से कहा जा रहा है, लेकिन व्यवस्था अभी तक नहीं कराई गई. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल ने अधिशासी अधिकारी सोनल जैन से आश्रय स्थल में भूसा की व्यवस्था कराने के लिए कहा तो इस दौरान मौके पर चेयरमैन के जेठ राजेश और उनके सहयोगी पहुंच कर अधिशासी अधिकारी के साथ बदसलूकी से बात करने लगे. चेयरमैन मिताली जायसवाल के जेठ राजेश जायसवाल के साथ पहुंचे भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक अधिशासी अधिकारी पर भड़कने लगे कहां आप नाम लेकर बात कर रही है.और धमकाने लगे कहा आपसे ज्यादा पढ़ा लिखा हूं ईओ नही हु तो इसका क्या मतलब है फालतू बात करती है.वही अधिशासी अधिकारी सोनल जैन ने कहा कि अनाआवश्यक भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इसलिए इस तरह के राजेश जायसवाल उनके सहयोगी बातें कर रहे हैं.

 

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सोनल जैन ने कछवां थाने में चेयरमैन मिताली जायसवाल के जेठ राजेश जायसवाल के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग है. अधिशासी अधिकारी ने तहरीर में आरोप आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग के बाउंड्रीवाल के अंदर अस्थाई गौशाला संचालित है एक फर्म के द्वारा चोकर भूसा मंगाया जाता है फर्म की गाड़ी खराब थी इस स्थिति में नगर पंचायत की गाड़ी शनिवार की शाम जब चोकर भूसा लेकर वहां पहुंचा तो राजेश जायसवाल और उनके सहयोगियों  के द्वारा भूसा और चोकर लेकर आयी गाड़ी को गौशाला के अंदर जाने से रोक दिया गया. इस बात की जानकारी गौशाला के कर्मचारियों ने फोन कर बताया जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची अधिशासी अधिकारी ने सबको वहां से हटने के लिए कहा इस दौरान राजेश जायसवाल और उनके सहयोगियों  के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग और दुर्व्यवहार किया गया साथ ही सरकारी कार्य में हस्तक्षेप भी किया गया है. तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि राजेश जायसवाल और उनके सहयोगियों के द्वारा कर्मचारीयो को डराया धमकाया जाता है वह भयभीत है गौशाला के अंदर इन लोगों के द्वारा प्रवेश करने से कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है. मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है.मामले को लेकर थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने कहा कि तहरीर मिल गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी.  

Tag :  

संबंधित पोस्ट