news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर: आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नर्तकी का फंदे से लटकता मिला शव, प्रेमी ने शव को कंधे पर लेकर पहुंचा घर

मिर्जापुर: आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नर्तकी का फंदे से लटकता मिला शव, प्रेमी ने शव को कंधे पर लेकर पहुंचा घर

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-17 22:36:02
  •  0

मिर्जापुर : आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नर्तकी का फंदे से लटकता मिला कमरे में शव, प्रेमी के साथ किराए के कमरे में रहती थी नर्तकी, मध्य प्रदेश की रहने वाली थी नर्तकी, प्रेमी ने शव को उतार कर 400 मीटर दूर कंधे पर ले गया अपने घर. हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा, परिजनों के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी.ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार की घटना.

 

मिर्जापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार में एक कमरे में मध्य प्रदेश की आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नर्तकी का फांसी के फंदे से लटकता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है नर्तकी मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गूढ़ थाना क्षेत्र के वहिंवार गांव की रहने वाली थी जिसका नाम सुषमा साकेत था. आर्केस्ट्रा ग्रुप में नाचने का काम करती थी.ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव के रहने वाला चौधरी धरकर भी आर्केस्ट्रा में नाचने का काम करता था. 4 महीने पहले दोनों का एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई और एक साथ में रहने लगे थे. पहले रतेह चौराहा पर किराए के कमरे में रह रही थी एक दिन पहले उस कमरे को छोड़कर ड्रमंडगंज बाजार के एक कमरे में किराए पर रहना शुरू की थी. बीती रात जब प्रेमी मनीष सब्जी लेने बाजार गया और वापस आने पर देखा दुपट्टे के सहारे फंदे से शव लटका हुआ था. फांसी के फंदे से लटके शव को उतार कर कंधे पर उठाकर करीब 400 मीटर दूर अपने गांव महोगढ़ी घर लेकर चला गया बुधवार को मनीष की मां ने पुलिस को जानकारी दी.

 

मध्य प्रदेश के नर्तकी की मौत की जानकारी मिलते ही लालगंज के सीओ अमर बहादुर सिंह अपने पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली. बताया कि मृतिका सुषमा मध्य प्रदेश की रहने वाली थी अपने प्रेमी के साथ एक दिन पहले यहां पर रहने आई थी. परिजनों के ताहिर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच की जा रही है.इस मामले में मृतका के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट