news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : भरभरा कर गिरी दीवार मलबे में दबने से एक किशोरी की मौत दो गंभीर रूप से घायल

मिर्जापुर : भरभरा कर गिरी दीवार मलबे में दबने से एक किशोरी की मौत दो गंभीर रूप से घायल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-21 22:51:39
  •  0

मिर्जापुर : दीवार भरभरा कर गिरने से एक किशोरी की मौत दो गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज, हैंड पंप पर नहाते समय हुआ हादसा, किशोरी की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,चील्ह थाना क्षेत्र के अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव की घटना.

 

मिर्जापुर चील्ह थाना क्षेत्र के अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव में रविवार को उस समय चीख पुकार मच गई जब ईट की चारदीवारी की दीवार भरभरा कर गिर गई और हैंडपंप पर स्नान कर रही तीन किशोरियां दीवार के मलबे में दब गई.चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पहुंचकर मलबे में दबे तीनों किशोरियों को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया दो की हालत गंभीर है अस्पताल में इलाज चल रहा है.बताया जा रहा है अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव के लल्लन यादव की बेटी 12 वर्षीय आस्था अपनी चचेरी बहन 17 वर्षीय चंदा और 14वर्षिय अंजलि के साथ घर के पास के हैडपंप पर स्नान करने गई थी.इस दौरान दीवार भर भरा कर गिर गई जिसमें तीनों मलबे में दब गई . आनन फानन में तीनों को दीवार के मलबे से बाहर निकालकर निजी साधन से नजदीकी भदोही जनपद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने 12 वर्षीय आस्था को मृत घोषित कर दिया.जबकि चंदा और अंजलि का इलाज चल रहा है. आस्था की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

 

घटना की जानकारी पाकर चिल्ह थाना प्रभारी रीता यादव घटनास्थल पर पहुंच गई और घटना की जानकारी लेकर मृत आस्था के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. आस्था के के पिता लल्लन यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच में जुट गई.

Tag :  

संबंधित पोस्ट