news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर: बाणसागर कालोनी के एक आवास का बारजा गिरा, दबकर बच्ची की मौत

मिर्जापुर: बाणसागर कालोनी के एक आवास का बारजा गिरा, दबकर बच्ची की मौत

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-28 00:41:17
  •  0

मिर्जापुर : सरकारी आवास का भरभरा कर गिरा बरजा,बारजे पर खड़ी 12 वर्षीय बच्ची मलबे में दबी,घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरो ने किया मृत घोषित,मृतक बच्ची के पिता चतुर्थ श्रेणी के हैं बाणसागर में कर्मचारी,बाणसागर कालोनी के एक आवास में रहता था परिवार,बाणसागर का आवास जर्जर होने के चलते हुए हादसा,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,शहर कोतवाली इलाके के बाणसागर कॉलोनी के प्रथम तल की घटना

 

मिर्जापुर शहर कोतवाली इलाके के बाणसागर कालोनी सखोरा के आवास का बारजा गिर जाने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.बताया जा रहा है हलिया थाना क्षेत्र के ख़रीहट खुर्द गांव के रहने वाले रजनीश कुमार सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात है. इन दिनों उनकी तैनाती बाणसागर खण्ड दस में चल रही हैं वह अपने परिवार के साथ बाणसागर कालोनी सखोरा में रहते है.शनिवार की शाम को उनकी आठ वर्षीय बेटी संध्या आवास के बारजे पर खड़ी थी. इसी दौरान अचानक बारजा भरभरा कर गिर गया.जिसमें दबने से संध्या गंभीर रूप से घायल हो गई.तत्काल मलबे से बच्ची को बाहर निकाल कर मंडलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर ले गए जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत से परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

 

शहर कोतवाली थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि एक मकान के बरजा गिरने से बच्ची दब गई थी. बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट