news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : भाई के घर राखी बांधने जा रही दो बहनों की सड़क हादसे में हुई मौत

मिर्जापुर : भाई के घर राखी बांधने जा रही दो बहनों की सड़क हादसे में हुई मौत

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-19 23:11:37
  •  0

मिर्जापुर : दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की हुई मौत, भाई के घर राखी बांधने जा रही थी दोनों बहने, सड़क पार करते समय बाइक से हुआ हादसा. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा, राजगढ़ और जिगना थाना क्षेत्र का मामला.

 

मिर्जापुर जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बांधने भाई के घर जा रही दो बहनों का सडक हादसे मे मौत हो गई. पहला मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा बाजार का है जहां भाई को राखी बांधने जा रही महिला को सड़क पार करते समय बाइक सवार ने टक्कर मार दिया. घायल महिला को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.बताया जा रहा है सोनभद्र जनपद के कर्मा थाना क्षेत्र के बिसहार गांव की रहने वाली मनीषा का मायका राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा गांव था. पति रामबचन के साथ बाइक से अपने भाई प्रवेश यादव को रक्षा बांधने जा रही थी. ददरा बाजार में राखी, मिठाई खरीद कर सड़क पार कर रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया. टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचने पर महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.राजगढ़ थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि ददरा बाजार में बाइक के टक्कर से घायल मनीषा की इलाज के दौरान मौत हो गई.फरार बाइक सवार की तलाश की जा रही है.

 

दूसरी घटना जिगना थाना क्षेत्र के रन्नो पट्टी गांव के पास का है. जहां तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दिया महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.घायल महिला को ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई भेजा जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव की रहने वाली शालिनी मिश्रा अकेले बस से राखी बांधने अपने मायेका मांडा थाना क्षेत्र के सकरी गांव जा रही थी. जिगना थाना क्षेत्र के रन्नो पट्टी गांव में बस से उतर कर सड़क पार कर रही थी अचानक जिगना के तरफ जा रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे महिला गम्भीर रुप से घायल हो गई ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई भेजा जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार राय ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल महिला की अस्पताल मे मौत हो गई. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट