news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर: ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर जनरेटर मारा टक्कर ट्रैक्टर नदी में गिरा,ट्रक पुल पर हवा में लटका,दो डूबे एक की हालत गंभीर

मिर्जापुर: ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर जनरेटर मारा टक्कर ट्रैक्टर नदी में गिरा,ट्रक पुल पर हवा में लटका,दो डूबे एक की हालत गंभीर

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-02 19:51:43
  •  0

मिर्जापुर : तेज रफ्तार ट्रक ने पुल पर खड़े ट्रैक्टर जनरेटर को मारा टक्कर,ट्रैक्टर पुल के नीचे नदी में गिरा, ट्रक पुल पर हवा में लटका,ट्रैक्टर सवार दो नदी में डूबे स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर एक की हालत गंभीर,हादसा होने से प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग हुआ बाधित,सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से पुल पर से ट्रक का हटवाया,घंटो जाम के बाद आवागमन प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर हुआ शुरू,सामने से आ रहे रोडवेज बस को बचाने में ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मारने से हुआ हादसा,विंध्याचल थाना क्षेत्र के ओझला पुल की घटना.

मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के ओझला पुल पर सोमवार के सुबह भीषण सड़क हादसा होते होते बच गया.गनीमत रहा की किसी की जान नहीं गई. बताया जा रहा है ओझला पुल पर ट्रैक्टर जनरेटर खड़ा हुआ था इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार गिट्टी लदी ट्रक आ रही थी ट्रक के सामने अचानक रोडवेज बस आ गई ट्रक चालक ने रोडवेज बस को बचाने में खड़े ट्रैक्टर और जनरेटर में टक्कर मार दिया जिससे ट्रैक्टर नदी में गिर गया ,ट्रैक्टर सवार दो लोग नदी में डूब गए और ट्रक पुल पर हवा में लटक गया.स्थानीय लोगों ने दौड़कर नदी में डूबे ट्रैक्टर सवार दोनों को बाहर निकाला एक की हालत गंभीर होने पर अस्पताल एंबुलेंस से पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा है.पुल पर हादसा होने के चलते प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर घंटों जाम हो गया जानकारी मिलने पर विंध्याचल पुलिस मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रक को पुल पर से हटवा कर जाम को खुलवाया.

विंध्याचल थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर जनरेटर पहले से पुल पर खड़ा था पीछे से गिट्टी लदी ट्रक ने ट्रैक्टर जनरेटर में टक्कर मार दिया जिससे ट्रैक्टर नदी में गिर गया दो लोग सवार थे एक की हालत गम्भीर है अस्पताल में भर्ती है. ट्रक चालक के मुताबिक सामने से अचानक बस आ गई बस को बचाने में हादसा हुआ. फिलहाल पुल पर से ट्रक को हटवा दिया गया है मामले की जांच की जा रही है

Tag :  

संबंधित पोस्ट