मिर्जापुर : कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा,विजिलेंस की टीम ने 50000 रूपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा,स्वास्थ्य विभाग के एडी ऑफिस का है कंप्यूटर ऑपरेटर,वार्ड बॉय की शिकायत पर बिजलेंस की टीम ने पकड़ा रंगे हाथ,जिला मंडलीय अस्पताल के परिसर में स्थित एडी ऑफिस कार्यालय का मामला
मिर्जापुर जिला मंडलीय अस्पताल के परिसर स्थित एडी आफिस में सोमवार के सुबह उस समय हड़कम मच गया जब विजिलेंस की टीम ने वार्ड ब्याय से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में एडी ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ 50000 रुपये लेते हुए पकड़ लिया. और विजिलेंस की टीम आरोपी को वाराणसी लेकर चली गई.बताया जा रहा है राजगढ़ सीएसची पर तैनात वार्ड ब्याय पंकज दुबे और एक अन्य कर्मचारी पर फर्जी नियुक्ति का आरोप है. इसकी शिकायत मिलने पर एडी आफिस की ओर से उसकी जांच कराई जा रही है. उसको नोटिस भेजकर अपना दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया.नही करने पर वेतन रोक दिया जाएगा. जब वार्ड ब्याय पकंज दुबे ने इस मामले में कंप्यूटर आपरेटर से संपर्क किया तो कंप्यूटर ऑपरेटर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने पंकज दुबे से जुलाई माह से वेतन देने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की. इसी बात को लेकर पंकज दुबे ने विजिलेंस वाराणसी टीम से शिकायत की थी.शिकायत के आधार पर विजिलेंस की 15 सदस्यीय टीम सोमवार को मिर्जापुर एडी आफिस पहुंची और कंप्यूटर आपरेटर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर वाराणसी लेकर चली गई. कंप्यूटर ऑपरेटर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के खिलाफ थाना उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विंध्याचल मंडल के डॉक्टर शोभना दुबे ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार किया.ऑफ द कैमरा बताया कि बिना पूछे कुछ लोग ऑफिस में आए थे. संविदा पर तैनात कंप्यूटर आपरेटर रामकृष्ण विश्वकर्मा को लेकर चले गए किस मामले में ले गए यह जानकारी नहीं है फिर भी हमने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है.शहर कोतवाली क्षेत्र के घुरहू पट्टी मोहल्ले का कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा रहने वाला है परिजनों को बता दिया गया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.