news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने का सपा कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने का सपा कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है

  •   जेपी पटेल
  •  2024-11-05 22:02:01
  •  0

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे मझवां विधानसभा के पैडापुर, प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में संबोधित किया. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए सपा कांग्रेस पर निशाना साधा कहा सपा और कांग्रेस पार्टी की कुर्सी पर परिवार के लोग सम्भालते है जबकि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है.उप चुनाव की तारीख आगे बढ़ाए जाने के अखिलेश यादव के बयान को लेलर कहा अखिलेश जी संवैधानिक संस्थाओं पर इस प्रकार हमेशा प्रहार करते रहे हैं जो भारत के लोकतंत्र में कभी लोग स्वीकार नहीं करेंगे.वही मदरसे पर कोर्ट के फैसले को लेकर कहा अब तो न्यायपालिका ने मोहर लगा दी है आप सबको न्यायपालिका का स्वागत करना है.

उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों पर यूपी चुनाव हो रहा है मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी की जीतने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की डिप्टी सीएम बृजेश पाठक प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचकर संबोधित किया. मंच से संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन के सपा और कांग्रेस पर जमकर से बरसे. कहा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी परिवारवाद की पार्टी है. राहुल गांधी की चुटकी लेते हुए कहा 55 -56 साल के हो गए हैं उनका तो अब ब्याह भी नहीं होने वाला है. ब्याह नहीं होती है तो प्रियंका गांधी के ही बच्चे कांग्रेस को संभालेंगे. अखिलेश यादव पर तंग करते हुए कहा कि भैया जी की पार्टी है जब बूढ़े हो जाएंगे तो उन्हीं के लोग संभालेंगे. सपा के सरकार में एक-एक गाड़ी में 10-10 बन्दूकें भरकर गुंडे चलते थे. हत्या बलात्कार लूट कांड हुआ करता था. अम्मा कहां करती थी 5:00 बजे तक लौट आना भैया गुंडो की सरकार है. व्यापारी त्रस्त थे. आज भारतीय जनता पार्टी के सरकार में माफिया घुटने पर है भीख मांग रहा है.

पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव के बयान उपचुनाव के तारीखों के बढ़ाए जाने से भाजपा हारेगी इसको लेकर कहा अखिलेश जी संवैधानिक संस्थाओं पर इस प्रकार हमेशा प्रहार करते रहे हैं जो भारत के लोकतंत्र में कभी लोग स्वीकार नहीं करेंगे.वही यूपी मदरसा एक्ट को 'सुप्रीम' के मान्यता को लेकर कहा अब तो न्यायपालिका ने मोहर लगा दी है आप सबको न्यायपालिका का स्वागत करना है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट