news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर: मजदूरों से भरी ऑटो पलटी, चालक समय 16 घायल

मिर्जापुर: मजदूरों से भरी ऑटो पलटी, चालक समय 16 घायल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-11-11 21:56:12
  •  0

मिर्जापुर: तेज रफ़्तार मजदूरों से भरी ऑटो पलटी,ऑटो सवार चालक समेत 16 मजदूर घायल,दो मजदूरों की हालत गंभीर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर,सोनभद्र से चंदौली जनपद जा रहे थे धान काटने मजदूर,अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी के पास की घटना

मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी के पास सोमवार के देर शाम मजदूरों से भरी तेज रफ़्तार ऑटो पलट गई. ऑटो में सवार चालक समेत 16 लोग घायल हो गए .सभी घायलों को आनन फानन में अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है चतरवार थाना जुंगेल जनपद सोनभद्र के मजदूर ऑटो में सवार होकर चंदौली जनपद बबुरी धान की कटाई करने जा रहे थे इस दौरान अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी के पास पहुंचने पर ऑटो पलट गई जिसमें चालक सहित 16 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहूंची डायल 112 की पुलिस व 108 एंबुलेंस, टोल प्लाजा की एम्बुलेंस के मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा जहां पर चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक कर बेहतर इलाज के लिए दो घायलो को किया ट्रामा सेंटर रेफर और बाकी घायलो इलाज चल रहा है.

अहरौरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि ऑटो पलटने से 16 लोग घायल हो गए हैं दो की हालत गंभीर है. सोनभद्र से चंदौली जनपद धान कटाई करने जा रहे थे सभी मजदूर हैं सब की हालत खतरे से बाहर है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट