news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : आभूषण व्यापारी से रंगदारी मांगने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

मिर्जापुर : आभूषण व्यापारी से रंगदारी मांगने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

  •   जेपी पटेल
  •  2024-11-12 19:27:17
  •  0

मिर्जापुर : आभूषण व्यापारी से रंगदारी मांगना युवक को पड़ा भारी, व्यापारी से एक लाख की रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, रंगदारी मांगने वाला आरोपी शातिर किस्म का है अपराधी.

मिर्जापुर के कछवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आभूषण व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. दरअसल कछवां थाना क्षेत्र के हांसीपुर गांव के रहने वाले ऋषिकेश सोनी का सीखड़ और हांसीपुर गांव में सोने चांदी की दुकान है. चुनार थाना क्षेत्र के बगहा गांव के रहने वाला शातिर अपराधी गणेश प्रताप सिंह आभूषण व्यापारी से रंगदारी वसूलता था. छोटे-छोटे रकम कई बार ले चुका था. एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पीड़ित आभूषण व्यापारी ने 12 नवंबर को पुलिस को तहरीर देखकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस ने मुकदमा दर्ज मुखबिर के सूचना पर अपराधी को बगहा गांव से गिरफ्तार कर लिया है रंगदारी के 10 हजार रुपये नगद बरामद कर पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेज दिया.

गिरफ्तार आरोपी गणेश प्रताप सिंह एक शातिर अपराधी है मिर्जापुर से लेकर सोनभद्र तक विभिन्न स्थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं.सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि यह एक शातिर अपराधी है हत्या रंगदारी अपहरण के मामले में जेल भी जा चुका है. रंगदारी मांगने का काम किया करता था फिलहाल पुलिस ने आभूषण व्यापारी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट