news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत

मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत

  •   रविंद्र पटेल राजगढ़
  •  2025-02-06 22:52:58
  •  0

मिर्जापुर : राजगढ़ ब्लॉक के गोल्हनपुर गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,चल रहे राज्य स्तरीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में की शिरकत,फाइनल मुकाबला शहनाई बनाम रेहान टीम चुनार के बीच हुआ मुकाबला,शहनाई की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन कर हुआ विजेता,मंत्री ने विजेता टीम को चमचमाती शानदार ट्राफी व 51000 रुपये के साथ हर प्लेयर को दिया एक ट्रैकसूट,उपविजेता टीम को भी 51000 व एक ट्राफी और हर खिलाड़ी को ट्रैक सूट दिया,"मैन ऑफ द सीरीज" पाने वाले टीम को दिया एक एलइडी टीव,प्रतियोगिता पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के प्रेरणा से कराया गया था.

मिर्जापुर राजगढ़ ब्लॉक गोल्हनपुर गांव में कई दिनो से राज्य स्तरीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम मे चल रहा था, जिसका आज समापन के दिन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री कैबिनेट अनिल राजभर रहे. यह प्रतियोगिता पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के प्रेरणा से कराया गया. आज फाइनल मुकाबला शहनाई बनाम रेहान टीम चुनार के बीच मुकाबला हुआ, जिसमे शहनाई की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन कर कर विजेता रही. जिसमें मंत्री ने विजेता टीम को चमचमाती शानदार ट्राफी एवं 51000 तथा हर प्लेयर को एक ट्रैकसूट तथा उपविजेता टीम को भी 51000 एवं एक ट्राफी तथा हर खिलाड़ी को ट्रैक सूट प्रदान किया। और "मैन ऑफ द सीरीज" का पुरस्कार गोवरदहा टीम के सत्यम को एक एलइडी टीवी प्रदान की गई. इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन इंस पटेल एवं सूर्यबली सिंह एव गोविंद सिंह एवं सुनील केसरी एवं मुलायम सिंह यादव कमेंटेटर एवं अभिषेक विश्वकर्मा,सूचित केसरी,अमित सिंह एवं विकास सिंह सहित कमेटी के लोग उपस्थित रहे.इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा मड़िहान के सभी मंडल अध्यक्ष सुनीता सिंह एवं चंद्रमणि सिंह एवं मनोज सोनकर एम अनूप जायसवाल एवं पूर्वप्रमुख अनमोल सिंह एवं पूर्व प्रधान श्री सतेंद्र सिंह एवं राजेश सिंह एवं मनीष सिंह जिला पंचायत सदस्य एवं बड़ी संख्या मे प्रधानगण एवं क्षेत्र पंचायत के सदस्यगण एवं खंड विकास अधिकारी राजगढ़ सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे.

Tag :  

संबंधित पोस्ट