news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : एम्बुलेंस में जा रही थी गर्भवती महिला,तेज रफ्तार गिट्टी से लदी ट्रक एम्बुलेंस पर पलटी, गर्भवती महिला और उसकी माँ समेत चार की मौत

मिर्जापुर : महिला का दो टुकड़ों में कटा मिला शव

मिर्जापुर : महिला का दो टुकड़ों में कटा मिला शव

  •   जेपी पटेल
  •  2025-02-08 20:51:14
  •  0

मिर्जापुर : महिला का दो टुकड़ों में कटा हुआ शव मिला मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.पड़री थाना क्षेत्र के झींगुरा और पहाड़ा स्टेशन के बीच की घटना.

मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र के झींगुरा और पहाड़ा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का दो टुकड़े में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी. स्थानीय पुलिस ने महिला के परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुट गई है.बताया जा रहा है महिला पड़री थाना क्षेत्र चपऊर खुर्द मुल्हवा गांव की रहने वाली है.महिला का बेटा रामभुअल मौके पर पहुंच कर मृतका की पहचान बसकली बिन्द के रूप में की है. बेटा रामभुआल ने बताया कि बिना बताए घर से निकल गई थी यहां कैसे पहुंची रेलवे ट्रैक पर जानकारी नही.

पड़री थाना प्रभारी दया शंकर ओझा ने बताया की आरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल सूचना पर जब वहां पहुंचे तो देखा कि डाउन ट्रैक के उत्तर तरफ महिला का क्षत- विक्षत शव दो टुकड़ों मे पडा था. सर पूरी तरह से दब कर डेड बॉडी का मांस व् खून जगह जगह डाउन ट्रैक पर लगभग दस मीटर तक फैला हुआ था.मृतक महिला का बेटा रामभुअल ने मृतका की पहचान बसकली बिन्द के रूप में की है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की जांच की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट