news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : पुलिस कर्मियों की होली भोजपुरी गीतों पर जमकर थिरके, एक दूसरे को लगाया रंग गुलाल

मिर्जापुर : पुलिस कर्मियों की होली भोजपुरी गीतों पर जमकर थिरके, एक दूसरे को लगाया रंग गुलाल

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-15 16:16:45
  •  0

मिर्जापुर में पुलिस कर्मियों ने होली खेली.होली का पर्व और जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के बाद होली खेली.जिले के सभी थानों में होली की धूम रही.शहर कोतवाली में कुर्ता फाड़ होली खेली गई.भोजपुरी गानों पर जमकर थिरके पुलिसकर्मी.

मिर्जापुर में शनिवार को सभी थाने में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली.मिर्जापुर के पुलिसकर्मियों ने डीजे पर डांस किया और भोजपुरी गाने पर जमकर थिरकते नजर आए साथ ही जमकर रंग और गुलाल बरसाया. दरअसल होली दिन होली पर्व के साथ ही जुम्मे की नमाज अदा कराने की सुरक्षा कमान संभालने के एक दिन बाद जब खाली हुए तब सभी थानों में आयोजन किया गया.पुलिस के कर्मचारियों ने रंग-अबीर का लुत्फ उठाया और पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग लाया. सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने होली भोजपुरी गीतों पर एक साथ ठुमके भी लगाए.शहर कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज पाठक के साथ पुलिस कर्मियों ने जमकर ठुमके लगाए यही नहीं आगे कुर्ता फाड़ होली भी खेली.

Tag :  

संबंधित पोस्ट