मिर्जापुर जनपद में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका हैं.रामजीलाल सुमन के विवादित बयान से नाराज हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर विरोध जताते हुए कहा हिंदू शासको, नेताओं और राजाओं के खिलाफ कोई बोलेगा तो प्रदर्शन हम सड़क से लेकर सदन तक करेंगे.लोकसभा स्पीकर से मांग किया कि इनकी सदस्यता समाप्त किया जाए.
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की राणा सांगा पर कोई गये विवादित टिप्पणी को लेकर पूरे देश भर विरोध दिख रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कई सामाजिक संगठन विरोध दर्ज करा रहा हैं. सांसद के बयानके खिलाफ भारी आक्रोश जगह जगह दिख रहा है. इसी कड़ी में मिर्जापुर जनपद में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक अमित श्रीनेत के नेतृत्व में सपा राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन का विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फुका है.रामजीलाल सुमन राज्यसभा सांसद के तस्वीर पर चप्पलों से पिटाई करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाते नजर आए हैं. हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने कहा लोकप्रियता के लिए यह बयान दिया गया है. हिंदू शासको नेताओं और राजाओं के खिलाफ कोई इस तरह का टिप्पणी करेगा तो हम सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करेंगे.साथ ही लोक सभा स्पीकर से मांग किया सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा से सदस्यता समाप्त किया जाए ताकि वह सदन में न आ सके
दरअसल सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने शनिवार को राज्यसभा में विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था बीजेपी वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का DNA है, तो फिर हिंदुओं में किसका DNA है, आगे कहा था बाबर को कौन लाया, बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया गया था. मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो तुम हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद हो.इसी बयान को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर विरोध किया जा रहा है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.