news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : एम्बुलेंस में जा रही थी गर्भवती महिला,तेज रफ्तार गिट्टी से लदी ट्रक एम्बुलेंस पर पलटी, गर्भवती महिला और उसकी माँ समेत चार की मौत

मिर्जापुर : आर्यभट्ट बाल ज्ञान केंद्र के छात्र 30 तक सुनाते है फर्राटेदार पहाड़ा

मिर्जापुर : आर्यभट्ट बाल ज्ञान केंद्र के छात्र 30 तक सुनाते है फर्राटेदार पहाड़ा

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-26 18:46:36
  •  0

मिर्जापुर आर्यभट्ट बाल ज्ञान केंद्र गरीब निर्धन बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगा रहा है.मिर्जापुर के नारायनपुर ब्लाक के कोलना गांव में स्वदेश विकास ट्रस्ट के अंतर्गत आर्यभट्ट बाल ज्ञान केंद्र है. जिसके तहत विद्यालय में पढ़ाई करने करने के बाद 1 से लेकर 5 तक और कहीं-कहीं आठवीं तक छात्रों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है उन बच्चों को जिनके परिजन किसानी खेती और श्रम से जुड़े हुए हैं आर्थिक स्रोत भी इतने नहीं है कि वह कोचिंग पढ़ सके लगभग 30 गांव में इस तरह का शिक्षण कार्य नारायनपुर ब्लॉक चल रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र सिंह ने बताया की कोलना विकासखंड नारायणपुर जनपद मिर्जापुर में यह संस्था बच्चों को शिक्षा दे रही है.मैं देखने आया तो बच्चों की पढ़ाई देख बहुत अच्छा लगा और सबसे बड़ी बात इस संस्था की यह है कि यहां बच्चों को 30 तक पहाड़े याद काराए जाते हैं उसके साथ ही नैतिक शिक्षा भी दी जा रही है साथ ही प्रत्येक 3 महीने पर बच्चों को निःशुल्क बिस्कुट शिक्षा सामग्री दी जाती है कोलना गांव में शिक्षा का कार्य गांव की बिटिया शालिनी सिंह करा रही हैं जो की एक अच्छी स्कॉलर और स्नातक हैं और इसी के साथ अपना पढ़ाई भी कर रही हैं.

Tag :  

संबंधित पोस्ट