news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : एम्बुलेंस में जा रही थी गर्भवती महिला,तेज रफ्तार गिट्टी से लदी ट्रक एम्बुलेंस पर पलटी, गर्भवती महिला और उसकी माँ समेत चार की मौत

मिर्जापुर : नशे की हालत में युवक ने अपने साथी के गर्दन पर किया पेशाब, वीडियो वायरल,पुलिस जांच में जुटी.

मिर्जापुर : नशे की हालत में युवक ने अपने साथी के गर्दन पर किया पेशाब, वीडियो वायरल,पुलिस जांच में जुटी.

  •   जेपी पटेल
  •  2025-04-09 22:43:17
  •  0

मिर्जापुर जनपद में नशे की हालत में एक युवक ने सड़क के फुटपाथ पर लेटे युवक के गर्दन पर पेशाब किया है. सड़क के फुटपाथ पर नशे में पेट के बल लेटे युवक पर उसके साथी ने पेशाब किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक अपने साथी के ऊपर गर्दन पर नशे की हालत में पेशाब करता हुआ दिखाई दे रह रहा है. युवक का साथी सड़क के फुटपाथ पर नशे के के चलते पेट के बल लेटा हुआ है वह गर्दन पर पेशाब करता दिखाई दे जा रहा है. किसी ने इस दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.बताया जा रहा है यह विडियो बुधवार का है. शेरपुर गांव का रहने वाला अमरनाथ सिंह और कोलूंद गांव का रहने वाला मुकेश दोनों बाइक से चुनार थाना क्षेत्र के बेला गांव जाकर शराब पी वापस लौटे शेरपुर में नशे में होने के चलते मुकेश सड़क के फुटपाथ पर पेट के बल लेट गया उसका साथी अमरनाथ सिंह उसके गर्दन पर पेशब करने लगा तो किसी ने इस दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो वायरल हो रहा है.

अदलहाट थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पेशाब करने का वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है.जांच के बाद जल्द ही आरोपी को गिरफ़्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट