news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : एम्बुलेंस में जा रही थी गर्भवती महिला,तेज रफ्तार गिट्टी से लदी ट्रक एम्बुलेंस पर पलटी, गर्भवती महिला और उसकी माँ समेत चार की मौत

मिर्जापुर : मध्य प्रदेश से बिहार पशु ले जाने वाले पशु तस्करों को पुलिस ने मारी गोली

मिर्जापुर : मध्य प्रदेश से बिहार पशु ले जाने वाले पशु तस्करों को पुलिस ने मारी गोली

  •   जेपी पटेल
  •  2025-04-12 22:46:55
  •  0

मिर्जापुर जनपद में गो तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई.दो गो तस्करों को पुलिस ने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है.दोनों घायल गो तस्करों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.गिरफ्तार गो तस्कर एमपी से बिहार गोवंश ले जा रहे थे.गिरफ्तार गो तस्कर आकाश गुप्ता वाराणसी मनीष यादव चंदौली का रहने वाले है.मनीष यादव पर आठ मुकदमे तो आकाश गुप्ता पर दो मुकदमे पहले से दर्ज है

मिर्जापुर के लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और शातिर दो शातिर गो तस्करों को पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किया है. घायल दोनों गो तस्करों का जिला मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा गो तस्कर मध्य प्रदेश के हनुमना मऊगंज से बिहार पिकअप गाड़ी में पशु लादकर जा रहे थे इस दौरान पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने नाकाबंदी कर शनिवार के तड़के लालगंज थाना क्षेत्र के जयकर खुर्द जंगल में पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो पशु तस्कर पिकअप गाड़ी छोड़कर पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो गो तस्करों के पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों घायल गो तस्करों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इनके पास से पिकअप गाड़ी में लदे 12 गोवंश और अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार गो तस्कर आकाश गुप्ता वाराणसी जनपद के थाना जंसा सत्तनपुर रईसी करने वाला है तो दूसरा मनीष यादव उर्फ मंगरु चंदौली जनपद के अलीनगर गंज ख़्वाजाजंसी की मढ़ई करने वाला है. मनीष यादव पर चंदौली जनपद में आठ मुकदमे दर्ज हैं तो वहीं आकाश गुप्ता पर प्रतापगढ़ और चंदौली में एक-एक मुकदमे पहले से दर्ज हैं. यह दोनों शातिर गो तस्कर काफी दिनों से मध्य प्रदेश से बिहार पशु ले जा रहे थे पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि गो तस्कर और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई है. दो गो तस्कर के पैर में गोली लगी है जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह गो तस्कर मध्य प्रदेश से बिहार पशु ले जा रहे थे. इनके पास पिकअप गाड़ी में लदे 12 पशु और अवैध तमंचा कारतूस बरामद की गई है. दोनों गो तस्कर शातिर गो तस्कर है इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.

Tag :  

संबंधित पोस्ट