मिर्जापुर : बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया के बिगड़े बोल.राणा सांगा के जयंती कार्यक्रम में मंच से अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव का बिना नाम लिए अभद्र टिप्पणी किया बोले राणा सांगा ने अपने प्राण का न्योछावर कर आजादी दिलवाई उनकी वजह से तुम बाप बेटा मजा ले रहे हो,अगर आज आजादी नहीं रहती तुम बाप बेटा भैस चराते घास काटते.हमारे महापुरूषों पर कोई बोलेगा चाहे सदन में या चट्टी चौराहे पर मैं उसे चीर डालूंगा.मुख्यमंत्री के सम्मान में हम लोग शांत बैठे है, नहीं तो हिन्दू समाज खड़ा हो जाएगा युवाओं के साथ तुम्हे भागने की जगह नहीं होगी इसी जगह दफन कर देगे.अगर माई का दूध पिया हो आज जाओ मैदान में तुम पुतला फूंकने की बात करोगे इसी जगह तुमको दफन करवा देगे.
मिर्जापुर शहर के बीएलजे इंटर कॉलेज के मैदान पर शनिवार को क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में आयोजित राणा सांगा जयन्ती कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने मंच संबोधित करते हुए अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव का बिना नाम लिए अब अमर्यादित टिप्पणी की हैं.बोले राणा सांगा ने अपने प्राण का न्योछावर कर आजादी दिलवाई उनकी वजह से तुम बाप बेटा मजा ले रहे हो,अगर आज आजादी नहीं रहती तुम बाप बेटा भैस चराते घास काटते.मुख्यमंत्री के सम्मान में हम लोग शांत बैठे है, नहीं तो हिन्दू समाज खड़ा हो जाएगा युवाओं के साथ तुम्हे भागने की जगह नहीं होगी इसी जगह दफन कर देगे.अगर माई का दूध पिया हो आज जाओ मैदान में तुम पुतला फूंकने की बात करोगे इसी जगह तुमको दफन करवा देगे.हमारे महापुरूषों पर कोई बोलेगा चाहे सदन में या चट्टी चौराहे पर मैं उसे चीर डालूंगा.पत्रकारों से बात करते हुए भी कहा कि हमारे देश के महापुरुषों पर ना बोला जाए तो अच्छी बात है अगर बोला जाएगा क्रांति निश्चित होगी अगर क्रांति होगी तो दफनाने का कार्य जरूर होगा. दरअसल सपा सांसद रामजी सुमन के द्वारा सदन में बोले गए राणा सांगा को लेकर क्षत्रिय महासभा नाराज है.क्षत्रिय सभा ने कुछ दिन पहले एक पंचायत कर सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव का पुतला फूंकने का ऐलान किया था. क्षत्रिय महासभा के ऐलान के बाद वर्तमान सपा जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी और पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा था जो पुतला अखिलेश यादव का फूंकेगा मैं उसे फूंक दूंगा.इन्ही दोनों बयान को लेकर भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने आज इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में राणा सांगा की जयंती के मौके पर बोला है.
साथ ही राजू कनौजिया ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कुर्बानी से आज़ादी मिली है महापुरुष राणा सांगा की आंख चली गई, भुजा और पैर काट दिया गया. कहा कि ऐसे महापुरुष की माता धन्य है जो उन्होंने उनको पैदा किया, उन्होंने कहा कि महापुरुषों के सम्मान में मैं अपना गर्दन कटाने के लिए भी तैयार हूं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.