news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : एम्बुलेंस में जा रही थी गर्भवती महिला,तेज रफ्तार गिट्टी से लदी ट्रक एम्बुलेंस पर पलटी, गर्भवती महिला और उसकी माँ समेत चार की मौत

मिर्जापुर : बंद ईट भट्ठे पर युवक के सर कूचकर की गई निर्मम हत्या,पुलिस जांच में जुटी

मिर्जापुर : बंद ईट भट्ठे पर युवक के सर कूचकर की गई निर्मम हत्या,पुलिस जांच में जुटी

  •   जेपी पटेल
  •  2025-04-27 21:33:04
  •  0

मिर्जापुर जनपद में एक बंद पड़े ईट के भट्टे पर पत्थर से सर कूचकर युवक की हत्या कर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच में जुट गई है.

मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार गाँव मे रविवार को ईट भट्ठा पर सर कूचकर हत्या कर शव फेके एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई है . प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक शंकर भारती अदलहाट थाना क्षेत्र के बैकुण्ठपुर गांव का रहने वाला था. एक वर्ष से भोरमार गाँव में अपना मकान बनाकर रहता था. तीन वर्ष बन्द पड़े ईट भट्ठा पर निवस्त्र और सर पर पत्थर से कूचे गये अवस्था में शव मिलने से परिवार जनों में कोहरा मच गया. सुचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी मंजरी राव भी फारेन्सिक टीम के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.परिजनों ने हत्या की आंशका जताया है.कहा मृतक के दो बेटी राधा 6वर्ष , डुग्गू 3 वर्ष है उनको कौन देखेगा.

क्षेत्राधिकारी मंजरी राव ने बताया की बंद पड़े ईट के भट्टे पर एक युवक का शव मिला हुआ है. सर पर चोट का निशान है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट