मिर्जापुर केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक अनुप्रिया पटेल ने आज इंजीनियरिंग कालेज में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य अभियन्ता विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यों के प्रगति एवं प्रस्तावित कार्यों तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों एवं उनकी प्रगति के सम्बन्ध में बैठक कर जानकारी प्राप्त की। बैठक में मा0 केन्द्रीय मंत्री सांसद निधि योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की अधिकांश शिकायतों तथा उसके समाधान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान मा0 केन्द्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार की कम से कम एक महिला सदस्य को स्वयं सहायता समूह में अवश्य शामिल किया जाय ताकि वे अपनी आजीविका में सुधार ला सके। उन्होंने कहा कि जनपद में निष्क्रिय समूहों को सक्रिय करते हुए शत प्रतिशत समूहों को किसी न किस रोजगार से जोड़ते हुए बैंकों से सम्बद्ध कराया जाय। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा मा0 केन्द्रीय मंत्री जी को बताया कि जनपद में स्वयं सहायता समूह की कुल 15400 समूहों का गठन करते हुए 1,84,800 परिवारों को अब तक जोड़ा गया है जिसमें रिवाल्विंग फंड प्राप्त समूह 13201 है तथा 7869 समूहों को बैंकों द्वारा लिकंेज प्राप्त हुए है। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सभी समूहों को जोड़ते हुए उन्हें बैंकों से लिंकेज कराया जाय। जिस समूह की महिलायें को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित करते हुए रोजगार से जोड़ा जाय। उन्होंने महिलाओं को बनारसी साड़ी की बुनाई पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, फतहाँ घाट सहित विकास खण्डों कार्यालयों में प्रेरणा कैण्टीन खोला जाय ताकि वें रोजगार से जुड़कर अपनी आजीविका का निर्वहन कर सके। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद के तहत दरी, कालीन, वाल हैंगिंग, डोर मैट इत्यादि कार्यो में भी महिलाओं को प्रशिक्षित कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत बीसी सखी, विद्युुत सखी के कार्य प्रगति सहित अन्य संचालित योजनााओं की प्रगति व उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यो की प्रगति व प्रस्तावित कार्योे की जानकारी देते हुए कहा कि जल संरक्षण केे दृष्टिगत क्लस्टर में तालाबों को जोड़कर कार्य कराया जाय। उन्होेंने कहा कि अधिक से अधिक परिवारों को मनरेगा कार्य से जोड़कर रोजगार उपलब्ध करायी जाय। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को मनरेगा के अन्र्तगत कौन-कौन से कार्य कराये जाते है तथा कच्चे व पक्के कार्यो का अनुपात, सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल मनरेगा के तहत 2,73,000 जाॅबकार्ड धारक है। उन्होंने लोंहदी नदी का जिर्णोद्धार, वाटर वाटिज की मैपिंग, क्लस्टर में तालाबों कोे जोड़ने की कार्यवाही, खेत तालाब के निर्माण शिल्ट सफाई, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जल संचय जन भागिदारी, माडल राशन शाॅप/अन्नपूर्णा भवन, विभिन्न पार्को व ग्रामीण अंचलों में बनाये गये खेल मैदान, आँगनवाणी केन्द्रों का निर्माण, व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्य, चकरोड निर्माण सहित अन्य कराये गये कार्यो के प्रगति के बारें में विस्तृत जानकारी ली। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने 2024-25 में सांसद निधि के कार्यो के बारे मेें भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर बिजली विभाग के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली कटौती में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य अभियन्ता विद्युत मनोज सोनकर को निर्देशित करते हुए कहा कि वें स्वयं अपने सभी अधिशासी अभियन्ताओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दें। उन्होेंने कहा कि यदि कार्यालयों में बिजली समस्या को लेकर कोई भी व्यक्ति पहुंचता है तो उसकी समस्याओं को सुनते हुए अधिकारी समाधान करे। मा0 मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी किसी भी जनता, जन प्रतिनिधि केे फोन करने पर फोन अवश्य उठावें तथा उसकी बातों को सुनते हुए गंभीरता पूर्वक समाधान करें।
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.