मिर्जापुर : सैनिकों के सम्मान में गरीबों के बीच उतरी राइज नेशन डेवलपमेंट पार्टी,भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में गरीब महिलाओं को वितरण किया गया साड़ी,राइज नेशन डेवलपमेंट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेश सिंह और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष संध्या सिंह के नेतृत्व में वितरण किया गया साड़ी,कंतित विंध्याचल में वितरण किया गया गरीब महिलाओं को साड़ी
मिर्जापुर जनपद में भारत के सैनिकों ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ जिस शौर्य का प्रदर्शन किया है, उसके उपलक्ष्य में राइज नेशन डेवलपमेंट पार्टी की ओर से शुक्रवार को कंतित में गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया. राइज नेशन डेवलपमेंट पार्टी का यह पहला कार्यक्रम था. पहले कार्यक्रम में ही गरीबों के बीच पहुंचकर साड़ी वितरण कर एक बड़ा मैसेज दिया है.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डा. नीरज त्रिपाठी रहे, विशिष्ट अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजेश सिंह और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष संध्या सिंह रहीं.इस दौरान महिलाओं को अतिथिगणों के हाथों साड़ी वितरित की गई, साड़ी पाते ही महिलाओं के चेहरे खिल उठे.कार्यक्रम में कंतित वार्ड के सभासद प्रतिनिधि राजकुमार दुबे,सह संयोजक दीपक मालवी, संयोजक एजाज अहमद भी रहे मौजूद
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.