news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर : बाइक चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी को बाइक सवार ने टक्कर मारकर हुआ फरार

मिर्ज़ापुर : बाइक चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी को बाइक सवार ने टक्कर मारकर हुआ फरार

  •   आफताब आलम
  •  2023-12-04 19:28:43
  •  0

मिर्ज़ापुर संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार में सोमवार को बैंक चेकिंग कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे संतनगर थाना प्रभारी को बाइक सवार टक्कर मारकर फरार हों गए.संतनगर थाना प्रभारी राम सरीख ने दीपनगर स्थित आर्यावर्त बैंक चेक कर बैंक के सामने ही संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने लगे।तभी लालगंज की तरफ से एक बाइक पर चार युवक सवार होकर आ रहे थे । पुलिस ने बाइक को रोकना चाहा तब तक बाइक सवार युवकों ने थाना प्रभारी को ही टक्कर मार दिया जिससे थाना प्रभारी सड़क पर गिर पड़े पुलिस उनको उठाने में जुट गई तो उधर टक्कर मारने वाले बाइक सवार फरार हो गए । पुलिस ने पीछा किया पर उनका कही पता नही चला । युवकों की तलाश में पुलिस जगह जगह लगे सी सी टीवी कैमरे की फुटेज देखने में लगी है।कुछ दूरी पर सीसीटीवी में आगे बाइक सवार दिखे है उनकी पुलिस तलाश कर रही है।

Tag :  #मिर्ज़ापुर पुलिस

संबंधित पोस्ट