मिर्ज़ापुर : सपा बूथ अध्यक्ष की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. धारदार हथियार से की गई गला रेत कर हत्या से नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया.सपा जिला अध्यक्ष के पहुंचने पर एसपी से वर्ताकर शव को ले जाने दिया.सपा अध्यक्ष ने कहा इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है, विपक्षीय सरकार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिंदा नहीं छोड़ना चाहती है, हम समाजवादी कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है,ईट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार हैं. अदलहाट थाना क्षेत्र के टेडुआ गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया गया.बताया जा रहा है सोहन यादव समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष थे जो आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव की तैयारी में जुटे थे.सोमवार के रात में एक तिलक समारोह से वापस आकर अपने घर के बाहर टिन सेट के नीचे चारपाई पर सो रहे थे अज्ञात हत्यारों ने रात में धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए .घर की महिलाएं भोर में उठकर पशुओं को चारा देने जा रही थी तो चारपाई के नीचे खून देखा तो परेशान होकर परिजनों को बताया,परिजन जब चारपाई में सो रहे सोहन यादव को कपड़ा हटाकर देखा तो खून से लतपथ अवस्था में शव पड़ा हुआ था और गले में धारदार हथियार के चोट के निशान थे. परिजनों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाना चाह रही थी मगर इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच कर पुलिस को शव ले जाने से मना करने लगे. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी अपने टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर परिजनों और पुलिस अधीक्षक से वार्ता करने के बाद शव को ले जाने दिया.सपा जिला अध्यक्ष को एसपी ने आश्वासन दिया है कि 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया जाएगा तब जाकर कार्यकर्ता मान गए. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर जिले स्तर तक आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है.चुनार विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष का हत्या हो जाने से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस शव को ले जाना चाह रही थी मगर कार्यकर्ता जाने नहीं दे रहे थे किसी तरह से जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को समझा कर पुलिस को शव उठाने दिया. पत्रकारों से बात करते हुए जिला अध्यक्ष ने विपक्षी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा कि इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है हमारे बूथ अध्यक्ष की गर्दन काटकर हत्या कर दिया गया है. हमारा बूथ अध्यक्ष लोकसभा चुनाव के तैयारी में जुटा था.विपक्षी सरकार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिंदा नहीं छोड़ना चाहती है मगर हम डरने वाले नहीं है. ईट का जबाब पत्थर से देने के लिए हम तैयार हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.