मिर्ज़ापुर भरूहना स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय से केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के दृष्टिगत 102 एम्बुलेंस सेवा के 10 उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस एवं सामान्य जीवन रक्षक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. केंद्रीय मंत्री ने एंबुलेंस को रवाना करने के पहले एम्बुलेंस में मुहैया सुविधाओं एवं कार्य प्रणाली का जायजा लेते हुये जानकारी प्राप्त की. एम्बुलेंस पर प्रशिक्षित टेकनीशियन तैनात किए गए हैं. इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को आसान बनाने के लिये यह एम्बुलेंस आप सभी के लिये समर्पित किया जा रहा हैं. पिछले दिनो भी दो एम्बुलेंस को रवाना किया गया था, यह एम्बुलेंस जनपद के विभिन्न ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो में घूमती रहेगी नम्बर डायल करने पर तत्काल आपकी सुरक्षा कि लिये यह वैन पहुंचेगी. उन्होेने कहा कि जनपद में सांसद स्वास्थ्य सेवा शुरू को भारत सरकार के पेट्रालियम और गैस मंत्रालय की भूमिका अहम हैं. जिसमें मंत्री पेट्रोलियम के द्वारा मेरे अनुरोध पर सीएसआर निधि के तहत मोबाइल मेडिकल वैन उपलब्ध कराया.इसमें सभी के लिये मुफ्त स्वास्थ्य सेवा से सम्बन्धित सभी सुविधाए उपलब्ध हैं. इस वैन के संचालन के लिये निर्धारित रूट चार्ट भी गांव-गाव जाने के लिये बनाया गया है. इसके अन्तर्गत डाक्टर, कम्पाउडर सहित दवाईयां व अन्य सुविधाए रहेगी.
Tag : #केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल #एम्बुलेंस #स्वास्थ्य विभागCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.