मिर्ज़ापुर शिक्षा के नाम पर नगर के वासलीगंज स्थित कमला माहेश्वरी महाविद्यालय में छात्राओं से एक नहीं अनेक फंड के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है. जबरन चन्दे की वसूली के खिलाफ छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया हैं. जिलाधिकारी से मुलाकात कर किए जा रहे शोषण की शिकायत की है. कहा कि फीस लेने के बाद भी उन्हें लाइब्रेरी की सुविधा नहीं मिल पा रही हैं. उनकी साइकिल तक सुरक्षित नहीं है.प्राचार्या ने भी परीक्षक के लिए चाय नास्ता के लिए बच्चों से धन वसूलने की बात को स्वीकार किया कहा कि कोई फंड न होने से वसूलना पड़ता है.परीक्षक के आने पर प्रत्येक छात्राओं से उनके चाय नाश्ता के नाम पर 200 रुपये तक की वसूली की जाती है.जबकि प्रचार्या का वेतन 1.5 लाख से अधिक हैं. एक अतिथि को वह नास्ता तक नहीं करा सकती. महाविद्यालय में करीब 1000 छात्राएं अध्ययनरत हैं.
Tag : #mirzapur news #sudent #dmCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.