news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर: छात्राओं ने डीएम से की शिकायत कहा चाय नाश्ते के लिए प्रिंसिपल लेती हैं छात्राओं से पैसा

मिर्ज़ापुर: छात्राओं ने डीएम से की शिकायत कहा चाय नाश्ते के लिए प्रिंसिपल लेती हैं छात्राओं से पैसा

  •   आफताब आलम
  •  2023-12-11 19:42:48
  •  0

मिर्ज़ापुर शिक्षा के नाम पर नगर के वासलीगंज स्थित कमला माहेश्वरी महाविद्यालय में छात्राओं से एक नहीं अनेक फंड के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है. जबरन चन्दे की वसूली के खिलाफ छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया हैं. जिलाधिकारी से मुलाकात कर किए जा रहे शोषण की शिकायत की है. कहा कि फीस लेने के बाद भी उन्हें लाइब्रेरी की सुविधा नहीं मिल पा रही हैं. उनकी साइकिल तक सुरक्षित नहीं है.प्राचार्या ने भी परीक्षक के लिए चाय नास्ता के लिए बच्चों से धन वसूलने की बात को स्वीकार किया कहा कि कोई फंड न होने से वसूलना पड़ता है.परीक्षक के आने पर प्रत्येक छात्राओं से उनके चाय नाश्ता के नाम पर 200 रुपये तक की वसूली की जाती है.जबकि प्रचार्या का वेतन 1.5 लाख से अधिक हैं. एक अतिथि को वह नास्ता तक नहीं करा सकती. महाविद्यालय में करीब 1000 छात्राएं अध्ययनरत हैं.

Tag :   #mirzapur news #sudent #dm

संबंधित पोस्ट