news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर : जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में ड्रोन मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र

मिर्ज़ापुर : जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में ड्रोन मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र

  •   आफताब आलम
  •  2023-12-14 19:59:50
  •  0

मिर्ज़ापुर : जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक मॉडल छात्रों ने किया प्रस्तुत.जिले के 90 स्कूलों के 400 से अधिक छात्रों ने 218 मॉडल 25 विषयों पर किया प्रस्तुत. मॉडल प्रतियोगिता में ड्रोन मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र. हाई स्कूल के छात्रा ने ड्रोन मॉडल को प्रस्तुत किया है जो पार्सल से लेकर एग्रीकल्चर के काम में आएगा. मार्केट में ड्रोन का दाम डेढ़ लाख से 2 लाख तक है तो वही छात्र ने 60 हजार रुपये में किया है तैयार. मार्केट के ड्रोन का रेंज 500 मीटर तक है तो वहीं छात्रा के द्वारा बनाए गए ड्रोन का रेंज 2 किलोमीटर है.

 

जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के संयोजन में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जिला अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया.विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता की मेजबानी राजकीय इंटर कॉलेज ने की.प्रतियोगिता में जनपद के कुल 90 विद्यालयों के कक्षा 9वीं- 10वीं  और 11वीं-12वीं के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के निर्देशन में 25 बिषयों पर 218 विज्ञान मॉडल को प्रस्तुत किया. मॉडल प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र ड्रोन मॉडल रहा. ड्रोन मॉडल देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी. हाई स्कूल के छात्र ने ड्रोन मॉडल को उड़ा कर भी दिखाया.

 

 

शहर के सेम्फोर्ड स्कूल के दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र श्रेयांश विश्वकर्मा ने मॉडल प्रतियोगिता में जनपद से पहली बार ड्रोन  लेकर प्रतिभाग किया.छात्र ने बताया की इस ड्रोन में तीन मोड है जबकि मार्केट में अभी केवल दो मोड उपलब्ध है. दिल्ली में इस तरह का ड्रोन काम शुरू कर दिया है.डिलीवरी से लेकर यह एग्रीकल्चर के काम में आ सकता है, मार्केट में जो ड्रोन है उसका रेंज बहुत कम है. इस ड्रोन का रेंज 2 किलोमीटर तक उपर दो किलोमीटर तक डिस्टेंस है. सरकार से सपोर्ट मिल जाय तो और आगे बढ़ाया जा सकता है.आगे इसमें कैमरा लगाने का प्लान है. मार्केट में डेढ़ से 2 लाख तक ड्रोन आ रहा है. हम इसे 60 हजार में तैयार किए हैं जो किसानों से लेकर व्यापार करने वालों के लिए फायदा होगा.

Tag :   #सेम्फोर्ड स्कूल #mirzapur news #जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता

संबंधित पोस्ट