मिर्जापुर जनपद में दूसरे लोगों को बुलाकर पैसा लेकर शादी कराने वाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों पर 20-20 हजार रुपए का इनाम था. गिरफ्तार दोनों पति-पत्नी है. पति पर चार तो पत्नी पर तीन मुकदमे दर्ज है.
मिर्जापुर के मड़िहान पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है. अनजान लोगों को बुलाकर पैसा लेकर शादी कराने वाले गैंग के 20-20 हजार रुपये के इनामियाँ गैंग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पति पत्नी है. गैंग का सरगना पति है जो भोले भाले लोगों को शादी कराने के नाम पर पैसा ले लेते थे और लड़कियों को बेच दिया करते थे. राजगढ़ थाने में पति के खिलाफ चार मुकदमे और पत्नी के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं, कई दिनों से वांछित चल रहे थे मुखबिर के सूचना पर मड़िहान पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सिरसी मोड़ से गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार पति शहजाद अली उर्फ दिलीप(गैंग लीडर) है.पत्नी सीमा साथ देती थी.सतौहा थाना घोरावल जनपद सोनभद्र के रहने वाले हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया की मिर्जापुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है.इसी कड़ी में गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 20-20 हजार रुपये के इनामियाँ गैंग लीडर सहित दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है,जो पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने के नाम पर पैसा ले लिया करते थे और लड़कियों के बेचने का काम भी करते थे. फिलहाल गिरफ्तार दोनों पति-पत्नी को जेल भेजा जा रहा है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.