news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर:  रामलला का दर्शन करना मुस्लिम को पड़ा भारी, बिरादरी से बाहर निकालने की मिल रही धमकी

मिर्जापुर:  रामलला का दर्शन करना मुस्लिम को पड़ा भारी, बिरादरी से बाहर निकालने की मिल रही धमकी

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-02 08:05:06
  •  0

मिर्जापुर : अयोध्या में रामलला का दर्शन करना एक मुस्लिम को पड़ा भारी,समाज बिरादरी से बाहर करने का दे रहा धमकी. राम लला का दर्शन करने वाला मुस्लिम है बीजेपी का नेता. गांव वालों की विरोध से तौकीर अहमद परेशान.पुलिस मामले की जांच में जुटी.

 

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से ही देश ही नहीं विदेश के लोग रामलला के दर्शन करने के लिए उत्साहित हैं. वही मिर्जापुर के एक मुस्लिम को राम भगवान का दर्शन करना भारी पड़ गया है.दर्शन करने के बाद गांव पहुंचने पर मुस्लिम युवक का गांव के लोग बहिष्कार कर रहे हैं. समाज से बाहर निकालने की धमकी दे रहे हैं. दर्शन करने वाले मुस्लिम ने जब इसका विरोध किया तो गांव के लोगों ने गालीगलौच करने लगे,जानकारी मिलते ही पुलिस भी गांव में पहुंच गई इस दौरान विरोध करने वाले मौके से फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.हम बात कर रहे हैं अदलहाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले तौकीर अहमद का जो भाजपा नेता मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रान्त संयोजक है.उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो से लगभग चार सौ मुसलमान 29 जनवरी को अयोध्या गए थे. 30 जनवरी को रामलला का दर्शन किये.जिसका विडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो गया.भाजपा नेता तौकीर अहमद को 30 जनवरी की रात में गांव में वापस आने पर गांव वाले विरोध करना शुरु कर दिया.गाली गलौज पर उतारु हो गये इससे तौकीर अहमद परेशान हो गए हैं.

 

तौकीर अहमद ने बताया कि दर्शन कर गांव वापस आया तो गांव के लोगों ने कहा हिंदू हो गया है श्री राम का नारा लगा रहा है इसे गांव से बाहर किया जाए इस तरह का विरोध करते गाली गलौज किया जब पुलिस सूचना पर पहुंची तो मौके से भाग गए.गांव पहुंचे चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिह ने बताया की शिकायत मिलने पर शाहपुर गांव में जाकर विरोध करने वालो को समझा दिया गया है. गांव में शांति है आगे कोई विरोध करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Tag :   #तौकीरअहमद #मिर्जापुर #विरोध #अयोध्या #दर्शन #श्रीराम #पुलिस #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट