news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ

मिर्जापुर : दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-05 21:51:01
  •  0

मिर्ज़ापुर अदलहाट लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को दो दिवसीय 22वां वार्षिक क्रीड़ा एवं पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ हुआ.समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार के प्राचार्य डॉ. प्रदीप डोंगरे व विशिष्ट अतिथि राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू वाराणसी के प्रो.गोमतेश्वर पाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया.खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि को मार्चपास्ट में सलामी दी.गत वर्ष की चैंपियन खिलाड़ी पूजा गुप्ता ने मशाल लेकर दौड़ लगाई.और समस्त खिलाड़ियों को शपथ दिलाया. प्राचार्या ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. क्रीड़ा प्रभारी प्रदीप मिश्र ने अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया.मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल,शिक्षा या किसी भी क्षेत्र में आत्मविश्वास का होना जरूरी है. यदि हम अपने आत्मविश्वास के साथ कार्य करें तो ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जिसमें सफलता न मिले.कहा कि खेल में हार या जीत का नहीं बल्कि प्रतिभागिता का महत्व होता है. विशिष्ट अतिथि प्रो. गोमतेश्वर पाल ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं किसी से कम नहीं हैं।वह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रौशन कर रही हैं.खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन गोला व डिस्कस थ्रो में स्नातकोत्तर की पूजा गुप्ता प्रथम,भाला फेंक में अंजली प्रथम रही.अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. नीलम टंडन व संचालन डॉ. प्रेम सुंदरी ने किया।इस अवसर पर डा. अशोक कुमार यादव, डा. अंजू सोनकर,डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह,डा. अरुंधती राय, डॉ. मनोज कुमार,डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ. राजकुमार सिंह,अनिता सिंह, ममता,ध्रुप नारायण चौधरी, अशोक, शीतला आदि रहे.

Tag :   #खेल #शुभारंभ #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट