मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची मिर्जापुर,चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में किया शिरकत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण को सुना, इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से मिर्जापुर में 247 एमओयू साइन हुआ है जिसमें 86 आज से क्रियाशील हो रहे, 7 हजार चार सौ करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जा रहा है, 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में आज चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया . ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया. मिर्जापुर जनपद के सिटी क्लब परिसर में भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का प्रसारण दिखाया गया. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में मिर्जापुर की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शिरकत की. कार्यक्रम में पहुंचे निवेशकों को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश ग्रोथ का इंजन बन चुका है.देश में 5 मिलियन डॉलर का लक्ष्य रखा गया है. उसमें से एक मिलियन उत्तर प्रदेश का योगदान जो है वह होता दिख रहा है.उत्तर प्रदेश का माहौल देखकर बड़ी संख्या में यहां पर निवेशक आ रहे हैं.निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश आकर्षण का केंद्र बन चुका है.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मिर्जापुर जनपद में कुल 247 एमओयू साइन हुए थे जिसमें से आज 86 क्रियाशील हो रहे हैं. जिससे कुल 7 हजार चार सौ करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा. 15 हजार से अधिक प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोजगार मिलेगा.
Tag : #अनुप्रियापटेल #मिर्जापुर #ग्राउंडब्रेकिंगसेरेमनी #रोजगार #निवेशकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.