news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राज्यपाल आनंदी बेन का जनपद मिर्जापुर में होगा आगमन

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राज्यपाल आनंदी बेन का जनपद मिर्जापुर में होगा आगमन

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-29 18:25:12
  •  0

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राज्यपाल आनंदी बेन का जनपद मिर्जापुर में हो रहा आगमन, दोनो वीआईपी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली हैं.एक मार्च को परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और दो मार्च को राज्यपाल का जिले में हो रहा है आगमन. मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन के साथ कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकापर्ण.

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक मार्च को मिर्जापुर जिले में आगमन हो रहा है.सबसे पहले वह माँ विंध्यवासनी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करने के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज मिर्जापुर के मैदान में पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रयास से छह लेन गंगा पुल समेत हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. 11:10 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मिर्जापुर के विंध्याचल पहुंचेंगे जहां मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का अवलोकन करेंगे.11: 45 बजे पॉलिटेक्निक कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे जहां जनसभा को संबोधित करते हुए करोड़ों रुपए का शिलान्यास करेंगे. 1:10 बजे जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

 

प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दो मार्च को  आगमन हो रहा है.राज्यपाल हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन  ग्राउंड पहुंचेगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सीधे दुधमुहिया जाएगी वहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झुरी बिंद की  प्रतिमा का आवरण करने के बाद पॉलिटेक्निक कालेज जाएगी,जहाँ अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन की मदत से जनपद के प्रत्येक विद्यालय के सबसे मेधावी छात्राओं को साईकिल का वितरण करेगी.और एक जनसभा को संबोधित करेंगी. फिर विंध्याचल के शिवपुर में पहुंचकर विद्यालय का निरीक्षण करेगी.फिर माँ विंध्यवासनी का दर्शन पूजन कर वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी.दोनो वीआईपी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड और विंध्य कॉरिडोर तक का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है

Tag :   #राज्यपाल #आंनदी बेन पटेल #नितिन गडकरी #मिर्जापुर #शिलान्यास #अनुप्रिया पटेल

संबंधित पोस्ट