मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे मिर्जापुर दी बड़ी सौगात, 1750 करोड रुपए के अधिक लागत से दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया शिलान्यास,मिर्जापुर जनपद में गंगा नदी पर प्रस्तावित 6 लेन पुल के साथ पुल से जोड़ने के लिए 15 किलोमीटर बाईपास 4 लेन मार्ग का किया शिलान्यास, साथ ही मिर्जापुर से प्रयागराज और प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत के लिए किया शिलान्यास. मंच से संबोधित करते हुए कहा 2024 समाप्त होने तक देश की सड़के अमेरिका की तरह होंगी और मैंने जो वादा किया था पूरा किया है,देश के किसान अन्नदाता के साथ ऊर्जा दाता बनेंगे, एथेनॉल से गाड़ियां चलेंगे जो पेट्रोल से सस्ता होगा. मिर्जापुर से अयोध्या की दूरी 3 घंटे में लोग सफर करेंगे. मिर्जापुर प्रयागराज के फोर लेन मार्ग 1500 करोड़, 1000 हलिया से कोरांव के चौड़ीकरण और 100 करोड़ से माधोसिंह में रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए किया घोषणा
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग नितिन गडकरी शुक्रवार को मिर्जापुर जनपद पहुंचे,सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का अवलोकन किया. इसके बाद गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में पहुंचकर 1750 करोड रुपए के अधिक लागत से दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया.मिर्जापुर जनपद वासियों को 1708.62 करोड़ रुपये की लागत बनने वाले गंगा नदी पर प्रस्तावित 6 लेन पुल के साथ पुल से जोड़ने के लिए 15 किलोमीटर बाईपास 4 लेन मार्ग का शिलान्यास किया है.साथ ही 66 करोड़ से मिर्जापुर से प्रयागराज और प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग के 59 किलोमीटर मरम्मत के लिए शिलान्यास किया हैं.कार्यक्रम स्थल पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मां विंध्यवासिनी को सबसे पहले नमन किया कहा पहली बार आया था तो मुख्यमंत्री भी साथ में थे दर्शन नहीं हो पाया आज मैं मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया हूं और देश की तरक्की की कामना की है, मां विंध्यवासिनी ऐतिहासिक स्थान है यहां पर राम भगवान भीतर्शन कर चुके हैं.2024 समाप्त होने तक देश की सड़के अमेरिका की तरह होंगी और देश के किसान अन्नदाता के साथ ऊर्जा दाता बनेंगे, एथेनॉल से गाड़ियां चलेंगी जो पेट्रोल से सस्ता होगा. मिर्जापुर से अयोध्या की दूरी तीन घंटे में लोग सफर करेंगे.
मिर्जापुर के गंगा नदी पर बने शास्त्री सेतु जर्जर होने से मध्यप्रदेश, वाराणसी ,जौनपुर,भदोही प्रयागराज अन्य जनपद जाने वाले वाहनों को अधिक दूरी तय कर जाना होता है. मिर्जापुर जनपद वासियों की कई सालों से मांग की जा रही थी. मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की प्रयास से अब इसका निर्माण होगा.नये गंगा सेतु निर्माण हो जाने से शहर में भारी वाहनो के यातायात से जहां निजात मिलेगी वही अन्य शहरो से कनेक्टिविटी आसान होगी. बाईपास और सेतु के निर्माण से वाराणसी, मध्य प्रदेश के ओर आने वाले वाहनो का बिना मिर्जापुर शहर में प्रवेश किये सीधे जौनपुर अम्बेडकर नगर, अयोध्या और उत्तर प्रदेश के पूर्वी जनपदो में जा सकेंगे.इसके साथ ही मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर, कालीखोह मन्दिर के साथ अष्टभुजा मन्दिर के समीप से बाईपास से श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा.आसानी से पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे.
मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मांग की थी उसे भी नितिन गडकरी ने पूरा किया है. कहा मिर्जापुर प्रयागराज के फोर लेन मार्ग 1500 करोड़ रुपये, हलिया से कोरांव के चौड़ीकरण 1000 करोड़ और 100 करोड़ से माधोसिंह में रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए घोषणा की हैं.
Tag : #नितिन गड़करी #अनुप्रिया पटेल #शिलान्यास #सौगात #मिर्जापुरCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.