केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व जनपद के आर्थिक व सामाजिक विकास को लेकर कृत संकल्पित सांसद अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से प्रस्तावित मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने 154.15 करोड़ की लागत राशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। साथ ही, विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए वर्ष 2023-24 के लिए 38.54 करोड़ की धनराशि की प्रथम किश्त जारी कर दी है। ममिर्जापुर सहित विंध्याचल मंडल में शिक्षा के विकास को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा इस बड़ी परियोजना की मंजूरी देने पर अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने उच्च शिक्षा के निदेशक / वित्त नियंत्रक को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि व्यय वित्त समिति ने मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय, मिर्जापुर के भवनों के निर्माण के लिए 154.15 करोड़ रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 38.54 करोड़ की प्रथम किश्त की स्वीकृति प्रदान कर दी है। बता दें कि पिछले साल 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में मिर्जापुर जनपद में खुलने वाले मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय को मंजूरी दी गई।केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय विंध्याचल मंडल में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि विंध्याचल मंडल अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। विंध्याचल मंडल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होने से क्षेत्रीय गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बड़े महानगरों अथवा अन्य जनपदों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पिछले कई सालों से प्रयासरत थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कई बार अनुरोध कर चुकी थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 29 जनवरी 2020 में मिर्जापुर दौरा के दौरान अनुप्रिया पटेल ने कार्यक्रम के मंच पर ही विश्वविद्यालय स्थापना की मांग की थी।
Tag : #मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय #प्रथम किश्त जारी #अनुप्रिया पटेल #सांसद मिर्जापुर #केंद्रीय मंत्रीCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.