news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर :  जनपद के अधिकारी उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियां,पीएम सीएम और मंत्री का पोस्टर लगाकर कर रहे कार्यक्रम का आयोजन

मिर्जापुर :  जनपद के अधिकारी उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियां,पीएम सीएम और मंत्री का पोस्टर लगाकर कर रहे कार्यक्रम का आयोजन

  •   जेपी पटेल
  •  2024-03-18 23:12:14
  •  0

मिर्जापुर: जिले के अधिकारी उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का पोस्टर लगाकर कर रहे कार्यक्रम का आयोजन. उपायुक्त उद्योग के द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षण के कार्यक्रम के आयोजन का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल होने पर रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है. आचार संहिता भी लागू हो चुकी है इसके बावजूद मिर्जापुर जनपद के अधिकारी सैकड़ो महिलाओं को बुलाकर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं यही नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की महिलाओं के बीच दीवार में पोस्टर लगाकर कार्यक्रम कर रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निर्वाचन अधिकारियों में हड़कंप मच गया.बताया जा रहा है कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवशक्ति लॉन में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें कार्यक्रम के दौरान दीवार पर विश्वकर्मा सम्मान योजना का पोस्टर चिपका हुआ था लाभार्थियों को बुलाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था.आए महिलाओं से फार्म भरवा कर भी लिया जा रहा था कहां जा रहा था प्रशिक्षण के बाद सिलाई मशीन दी जाएगी.इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

 

आचार संहिता लागू होते ही सड़कों गलियों और चौराहों पर से पोस्टर तो हटा लिए गए लेकिन सरकारी कार्यक्रम में पोस्टर लगा कर कार्यक्रम किये जा रहे हैं.आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में जब कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर भी हरकत में आए रिटर्निंग ऑफिसर लाल बहादुर ने बताया की शिव शक्ति लॉन में उपायुक्त उद्योग द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां पर मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि वहां एक पुराना बैनर लगा हुआ था उसे हटा दिया गया है मामले की  जांच की जा रही है रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित की जाएगी. उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट