news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तैयारियों के दृष्टिगत मण्डलायुक्त ने विभिन्न बूथो का किया निरीक्षण

मिर्जापुर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तैयारियों के दृष्टिगत मण्डलायुक्त ने विभिन्न बूथो का किया निरीक्षण

  •   जेपी पटेल
  •  2024-03-27 20:12:13
  •  0

मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के साथ विभिन्न विधानसभाओं के बूथो पर पहुंचकर मतदान हेतु की जाने वाली तैयारियों का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने नगर क्षेत्र के सेंट मेरी स्कूल के मतदेय स्थलो पर पहंुचकर की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी, प्राथमिक विद्यालय बरकछा कला, पूर्व कन्या प्राथमिक विद्यालय जमुई मड़िहान पर पहुंचकर प्रत्येक बिन्दुओं पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने दिव्यांग मतदाताओं के मतदान हेतु मतदान केन्द्रो पर दिये जाने वाली सुविधाओं के बारे में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व सम्बन्धित स्कूल के प्रधानाध्यापको से प्राप्त की। उन्होने निरीक्षण के दौरान निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के प्रत्येक मतदान केन्द्रो/मतदेय स्थलों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिये भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया को आसान किये जाने हेतु देय सभी सुविधाए उपलब्ध करायी जाए ताकि उन्हे मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न होने पायें। प्रत्येक मतदान केन्द्रोे पर रैम्प, व्हील, चेयर तथा व्हील चेयर से उन्हे मतदान कक्ष तक ले जाने हेतु कार्मिको आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी उपरोक्त के सम्बन्ध में प्रत्येक निरीक्षण वाले मतदान केन्द्रो पर पहंुचकर मण्डलायुक्त द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रो पर दिव्यांग मतदाताओं के लिये दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Tag :   #लोकसभा_चुनाव #मिर्जापुर #जिला_निर्वाचन #मंडलायुक्त_बूथ_निरीक्षण

संबंधित पोस्ट