मिर्जापुर के भरुहना स्थित कान्हा लान में बहुजन समाज पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के संदेश के तहत मनीष त्रिपाठी को जिले का प्रत्याशी घोषित किया गया। इसकी घोषणा मंडल प्रभारी अमरेंद्र बहादुर भारती ने किया। उन्होंने कहा कि मनीष त्रिपाठी को लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है, जो प्रभारी बनाए जाते हैं वहीं बसपा के प्रत्याशी होते हैं । मंडल प्रभारी अमरेंद्र बहादुर भारती ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की 4 बार की मुख्यमंत्री, राज्य एवं लोकसभा की सांसद मायावती के निर्देश पर कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा मिर्जापुर में छानबे विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले पुराने कार्यकर्ता मनीष त्रिपाठी को लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है । जो प्रभारी बनाए जाते हैं, वहीं बसपा के प्रत्याशी होते है। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक बड़े मकसद के तहत जिले में जुझारू पुराने कार्यकर्ता मनीष त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। कहा कि जिले में विकास कार्य न होने के कारण लोगों का पलायन हो रहा है । शिक्षा महंगी होती जा रही हैं।स्कूली फीस 400 गुना बढ़ गई। शिक्षा महंगा होने के कारण कमजोर वर्ग के लोगों से शिक्षा दूर होती जा रही है। कहा कि समाज के कमजोर लोगों को मान सम्मान दिलाना पार्टी का मकसद है । उन्होंने कहा कि जो लोगों की आवाज बनकर लोगों का दुःख दर्द समझ सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रत्याशी के रूप में ऐसे ही प्रत्याशी मिर्जापुर में उतारा है। कहा कि कथरी का हाल वही जाने, जो करे गुजारा कथरी में" इसी के साथ कहा कि "जे के पैर न फटे बवाई, ते का जाने पीर पराई
Tag : #मिर्जापुर #लोकसभा चुनाव #बसपा #मनीष त्रिपाठी #न्यूज़ अड्डा क्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.