माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मिर्ज़ापुर जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है।पुलिस ने प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस अलर्ट दिखाई दी। माहौल बिगड़ने की आशंका पर मस्जिदों के बाहर फोर्स तैनात रही। सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रख रही है।पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ इमामबाड़ा इलाके में पैदल मार्च कर लोगो से वार्ता की है पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने ने पुलिस बल के साथ शहर के कंतित शरीफ,इमामबाड़ा,रामबाग के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च के साथ फुटमार्च किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है। अगर कोई भड़काऊ पोस्ट या टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस सुरक्षा लगा दी गई है और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.