मिर्जापुर : दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी दो सगी बहनों की हुई मौत,दो गंभीर रूप से घायल, हनुमान मंदिर जा रहे थे दर्शन करने, चढ़ाई पर चढ़ते समय हुआ हादसा, दोनों घायलों का चल रहा है अस्पताल में इलाज, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा,हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव की घटना
मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में मंगलवार को उस समय चीख पुकार मच गयी जब दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दब कर दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई.और ट्रैक्टर चालक व ढाई वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है जहां इलाज चल रहा है.बताया जा रहा है हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव के रहने वाले सियाराम उर्फ कलक्टर कोल अपने ट्रैक्टर ट्राली पर परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार को गांव स्थित हनुमान मंदिर पर दर्शन पूजन करने 8 लोग जा रहे थे ,गांव स्थित जोगिया वीर बंधी पर चढ़ते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.जिसमें ट्रैक्टर पर सवार रमेश कोल की 8 वर्षीय बेटी मधु उर्फ कुसुम और 10 वर्षीय बेटी रंजना उर्फ जया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दोनों बहनों के साथ ट्रैक्टर पर बैठी रमेश की ढाई वर्षीया बेटी नेहा उर्फ साधना तथा 58 वर्षीय ट्रैक्टर चालक सियाराम उर्फ कलेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए.जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है इलाज चल रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली से दर्शन करने एक परिवार जा रहा था ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चियों की मौत हो गयी है दो लोगो घयाल है अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों में दोनों सगी बहनें है. दोनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.घटना में गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक व उसकी ढाई वर्षीया पोती को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल भिजवाया गया है.
Tag : #accident #mirzapurnews #दर्शनार्थी #पुलिस #दो सगी बहनों की मौतCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.